
योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 : पीवी सिंधु व किरण जॉर्ज अंतिम 8 में, सात्विक-चिराग भी आगे बढ़े
नई दिल्ली, 16 जनवरी। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज ने गुरुवार को यहां प्रभावशाली जीत के सहारे योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की दमदार जोड़ी भी 9.50 लाख डॉलर ईनामी राशि वाली एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 प्रतियोगिता में अपना अभियान जारी रखते हुए अंतिम आठ में जा पहुंची है।
सिंधु ने जापानी स्पर्धी सुइजू को सीधे गेमों में शिकस्त दी
इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इनडोर हॉल के कोर्ट नंबर एक पर दिन का आठवां मैच खेलने उतरीं विश्व नंबर 16 सिंधु ने अपना पुराना आक्रामक अंदाज दिखाया 46वें क्रम की जापानी खिलाड़ी मनामी सुइजू को 46 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया।
✨ Sindhu Speaks! ✨
Following her Round-of-16 win in the Yonex Sunrise India Open 2025, PV Sindhu speaks on the sidelines about partnership with coach Irwansyah, smiling in the face of adversity, and more!
Hear her here! 🗣️#yonexsunriseindiaopen #Badminton #pvsindhu pic.twitter.com/BkvFONga9A
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2025
सिंधु ने कहा, ‘ब्रेक के बाद, आज मुझे अपने खेल में जो सबसे अच्छा लगा, वह था मेरी मूवमेंट और मेरे हमले अच्छे से काम कर रहे थे। आगे बढ़ते हुए मुझे किसी भी चीज के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि मैच कठिन होते जाएंगे।’ पेरिस ओलम्पिक के बाद से अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रही पूर्व विश्व चैम्पियन 29 वर्षीया सिंधु अब पेरिस ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता व चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी।
फ्रांसीसी लैनियर के खिलाफ 6 गेम अंक बचाने के बाद किरण ने वापसी की
वहीं पुरुष एकल के दूसरे दौर में देश के उभरते स्टार किरण जॉर्ज ने कोर्ट नंबर एक पर ही शानदार वापसी करते हुए छह गेम प्वाइंट बचाए और फ्रांसीसी एलेक्स लैनियर को 46 मिनट में 22-20, 21-13 से हराया। किरण सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए चीन के खिलाड़ी हांग यांग वेंग से भिड़ेंगे।
किरण पहले गेम में 1-6 से पिछड़ रहे थे। लेकिन फ्रांसीसी खिलाड़ी की कई सहज गलतियों ने उन्हें वापसी का मौका दिया। किरण ने 14-20 से पिछड़ने के बाद छह गेम अंक बचाए और फिर शुरुआती गेम जीत लिया। दूसरे गेम में किरण ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी और जीत हासिल की।
रिजर्व सूची से प्रतियोगिता में अंतिम समय में प्रवेश पाने वाले 24 वर्षीय किरण ने मैच के बाद कहा, ‘मैं एक बार में एक अंक पर ध्यान लगाये था। मैं बढ़त के बारे में नहीं सोच रहा था। इससे मुझे पहला गेम जीतने में मदद मिली। मैंने बस संयम बनाये रखा। अब ध्यान अगले मैच पर लगा है।’
सात्विक-चिराग को फिर गंवाना पड़ा एक गेम
उधर युगल में 2022 के चैम्पियन सात्विक व चिराग को पहला गेम हारने के बाद फिर से एकजुट होना पड़ा और उन्होंने जापान के केन्या मित्सुहाशी/हिरोकी ओकामुरा को एक घंटा 12 मिनट की कश्मकश मे 20-22, 21-14, 21-16 से हराया।
कोर्ट नंबर एक पर ही खेले गए इस मैच में एकबारगी लगा कि सात्विक व चिराग भी सीधे गेमों में जीत जाएंगे, जब उन्होंने 18-14 की बढ़त बनाई और 20-19 पर गेम प्वॉइंट हासिल किया, लेकिन इसे भुना नहीं पाए और पहला गेम हार गए। लेकिन यह झटका महंगा साबित नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने दूसरे गेम में जल्दी ही नियंत्रण हासिल कर लिया और फिर बढ़त बनाए रखते हुए जीत हासिल की।
The winning moment for Satwik-Chirag and a special surprise for the fans! ✨🏸
The Indian Men's Doubles pair are through to the QF with a gritty win over Mitsuhashi/Okamura 🔥#yonexsunriseindiaopen #badminton #satchi pic.twitter.com/kfxx22qWWm
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2025
युगल में अन्य भारतीय जोड़ियां परास्त
हालांकि अन्य भारतीय दावेदारों के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा/तनिषा क्रैस्टो, रुतुपर्णा पांडा/श्वेतापर्णा पांडा और मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला/तनिषा और अशीथ सूर्या/अमृता प्रमुथेश की जोड़ियां दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई।
ध्रुव व तनिषा ने जापान के आठवीं वरीयता प्राप्त हिरोकी मिडोरिकावा व नात्सु सैतो के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें 18-21, 17-21 से मात खानी पड़ी। बाद में तनिषा व अश्विनी का भी दिन मिश्रित रहा और वे जापान की युकी फुकुशिमा और मायू मात्सुमोतो से 9-21, 21-23 से हार गईं।