प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी – ‘विधानसभा चुनाव के बाद सीएम नहीं रहेंगे नीतीश कुमार’
पटना, 29 जून। जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार व नवगठित जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी दावा कर दिया यदि उनकी बात सच नहीं हुई तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि जदयू को इस चुनाव में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
‘मेरी बात सच नहीं हुई तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा’
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘बिहार में 60 फीसदी से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं। अगले दो महीनों में यह साफ हो जाएगा कि ये लोग किसे वोट देंगे? क्या वे फिर से उन पर भरोसा करेंगे, जिन्होंने पहले उन्हें निराश किया है या किसी नए विकल्प को चुनेंगे? किसी भी हाल में नवम्बर के बाद बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा। मैं यह लिखकर दे सकता हूं।’
नीतीश की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर भी उठाया सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार की हालत ऐसी नहीं है कि वह बिहार को संभाल सकें। वह मंच पर पीएम मोदी का नाम तक भूल जाते हैं। राष्ट्रगान बजने पर उन्हें समझ नहीं आता कि यह राष्ट्रगान है या कव्वाली। पिछले एक साल में उन्होंने मीडिया से बात तक नहीं की। जब वह खुद की देखभाल करने की स्थिति में नहीं हैं तो बिहार की देखभाल कैसे करेंगे? अगर हमें यह पता है, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नहीं पता?’
भाजपा ने मजबूरी में नीतीश को सीएम बनाए रखा है
प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा अभी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए मजबूर है। भाजपा नीतीश कुमार को इसलिए बनाए हुए है ताकि चुनाव तक व्यवस्था चलती रहे। उनके पास बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ने का न आत्मविश्वास है और न ही तैयारी। इसीलिए वे नीतीश कुमार का बोझ उठा रहे हैं।
चुनाव के बाद जदयू का अस्तित्व ही सवालों में घिर जाएगा
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जदयू का अस्तित्व ही सवालों में घिर जाएगा। नीतीश कुमार की स्वीकार्यता 60 फीसदी से घटकर 16-17 फीसदी रह गई है। जदयू के पास कोई कैडर नहीं है, उसके पास सिर्फ नीतीश कुमार थे और अब वह भी नहीं रहे।
