1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी का विपक्ष को करारा जवाब – दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा
पीएम मोदी का विपक्ष को करारा जवाब – दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा

पीएम मोदी का विपक्ष को करारा जवाब – दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑरपेशन सिंदूर को लेकर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए विपक्ष के उन सवालों का जवाब दिया, जिसके जरिए वे लगातार सरकार को घेर रहे थे। इस क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावों और विपक्ष के सवालों पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा।

अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने फोन पर मुझे बताया था कि पाक बड़ा हमले करने वाला है

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ‘अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने नौ मई की रात मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है और मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये ईरादा है, तो उनको बहुत महंगा पड़ेगा। हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये नौ तारीख की बात है। और नौ तारीख रात और 10 तारीख सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था। यही हमारा जवाब था और यही हमारा जज्बा था।’

एयर डिफेंस ने पाकिस्तान की 1000 मिसाइलें हवा में चूर-चूर कीं

प्रधानमंत्री ने कहा – ‘एक और आंकड़ा बताना चाहता हूं पूरा देश गर्व से भर जाएगा। कुछ लोगों का क्या होगा पता नहीं। पाकिस्तान ने 1000 मिसाइलों से हमला किया। ये अगर गिरतीं तो बहुत तबाही मच जाती, लेकिन एयर डिफेंस ने ये मिसाइलें आसमान में ही चूर-चूर कर दीं।’

कांग्रेस ने आदमपुर को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की

उन्होंने कहा, एयर डिफेंस के इस कौशल से हर देशवासी को गर्व है। लेकिन जैसे कांग्रेस इंतजार कर रही थी कि अब मोदी कहीं तो फंसेगा, मरेगा। आदमपुर को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की। अगले ही दिन मैं आदमपुर एयरबेस गया और उनका झूठ सामने ला दिया। छोटी पार्टियां जो बोलती हैं, उनका समझ में आता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को शासन की पूरी समझ है। देश की बड़ी पार्टी है। देश का विदेश मंत्रालय, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री कुछ बोले, उस पर विश्वास नहीं। जब उनको व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं तो शक होता है कि क्या हालत हो गई है इनकी।’

हमने चंद मिनटों में पाकिस्तान को हिला दिया

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनट में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य था, हमने पूरा कर दिया। ताकि उनको यह पता चले कि हमारे दिल-दिमाग में क्या चलता है। हमने अपना लक्ष्य सौ प्रतिशत हासिल किया है। अगर पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के समर्थन में खुलेआम न खड़ा होता है। उसने निर्लज्ज होकर आतंकियों के साथ खड़े होने का फैसला किया। हम पूरी तरह तैयार थे। मौके की तलाश में थे, लेकिन हमारा लक्ष्य साफ था कि आतंक और आतंकियों को नष्ट करना। 9 मई की रात हमारी मिसाइलें पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसके कभी कल्पना नहीं की थी, उसने पाकिस्तान को घुटनों पर आने मजबूर कर दिया।’

हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘आपने देखा होगा कि वहां से लोगों के क्या बयान आते थे कि अरे मैं तो स्विमिंग पूल में नहा रहा था, मैं तो दफ्तर जाने की तैयारी में था। मैं तो सोच भी नहीं पाया और भारत ने हमला कर दिया। DGMO न गुहार लगाई बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। भारत ने पहले ही कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया और ज्यादा करोगे तो नतीजे भुगतने तैयार रहना। मैं आज दोबारा कह रहा हूं कि यह भारत की स्पष्ट और सेना के साथ मिलकर तैयार की गई नीति थी कि हमारा लक्ष्य क्या है। हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है। दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code