1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. सिडनी में भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी – ‘भारत आज फोर्स ऑफ ग्लोबल ग्रोथ, हम दुनिया को एकजुट कर रहे’
सिडनी में भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी – ‘भारत आज फोर्स ऑफ ग्लोबल ग्रोथ, हम दुनिया को एकजुट कर रहे’

सिडनी में भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी – ‘भारत आज फोर्स ऑफ ग्लोबल ग्रोथ, हम दुनिया को एकजुट कर रहे’

0
Social Share

सिडनी, 23 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन देशीय यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार की शाम ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और वैश्विक स्तर पर भारत की उत्तरोत्तर प्रगति का उल्लेख किया।

सिडनी के सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित कुडोस बैंक एरिना में उपस्थित 20 हजार से ज्यादा लोगों ने गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे।

दुनिया में संकट के समय में भारत मदद के लिए आगे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जब भी दुनिया में कोई संकट आता है, भारत मदद के लिए तत्पर्य रहता है। कोई भी आपदा आती है, भारत मदद के लिए आगे आता है। भारत आज Force of Global Growth के तहत काम कर रहा है। हम दुनिया को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास… ये हमारी सरकार का आधार है। यही हमारा विजन है।’

भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हम राष्ट्र को एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी परिवार मानते हैं। यही वजह है कि जब हम जी-20 की अध्यक्षता का लोगो तय करता है, तो कहता है वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर। भारत वो देश है, जिसने कोरोना के संकट में दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में संकट की घड़ी में दवाइयां भेजी हैं। भारत ने 100 से ज्यादा देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया।’

भारतीय समुदाय की सेवा भावना हमारी संस्कृति की विशेषता

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, ‘आपने जिस सेवा भावना से काम किया, वही हमारी संस्कृति की विशेषता है। आज सिखों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है, हमें उनके जीवन से सभी की सेवा करने की शिक्षा मिलती है। इसी प्रेरणा से गुरुद्वारों के लंगरों ने कितने ही लोगों की सेवा की। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट भी मदद के लिए आगे आए।’

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी के एक उपनगर ‘लिटिल इंडिया’ के शिलान्यास में सहयोग के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी एल्बनीज को धन्यवाद भी कहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम की सराहना करते हुए कहा, ‘इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं – एंथनी एल्बनीज

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एल्बनीज ने अपने भारतीय समकक्ष का स्वागत करते हुए कहा – ‘प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।’ भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित हैं। दोनों देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक हैं। पीएम मोदी का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है।’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पीएम और मेरे प्रिय मित्र एंथनी एल्बनीज, पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन, विदेश मंत्री, संचार मंत्री, ऊर्जा मंत्री, विपक्ष के नेता, सभी सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को इतनी विशाल संख्या में आप लोग पहुंचे हैं, सबको मेरा नमस्कार।’

उन्होंने कहा – ‘मैं जब 2014 में आया था तो आपसे वादा किया था। आज मैं आपके सामने फिर हाजिर हूं। मैं अकेला नहीं आया हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के पीएम को लेकर साथ आया हूं। उन्होंने अपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम में से आपने समय निकाला, ये हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है।’

भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को 3C, 3D व 3E से परिभाषित किया

पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को 3C डिफाइन करता था। ये थे कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध को 3D (डेमोक्रेसी, डायसपोरा और दोस्ती) ने जोड़ा। अब 3E इसे जोड़ रहा है। ये है – एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी जीवन शैलियां भले अगल-अलग हों, लेकिन अब योगा भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से तो न जाने हम कबसे जुड़े हुए हैं, लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं।

हैरिश पार्क में लखनवी चाट व जयपुर स्ट्रीट की जलेबी का भी जिक्र

पीएम मोदी ने कहा – हैरिश पार्क में चाट, जयपुर स्ट्रीट की जलेबी उसका कोई जवाब ही नहीं है। आप कभी मेरे मित्र एंथनी अल्बनीज को वहां ले जाएं। जब खाने की बात चली है, तो लखनऊ का नाम आना स्वाभाविक है। मुझे पता चला है कि सिडनी के पास लखनऊ के नाम की जगह है, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वहां चाट मिलती है या नहीं।’

दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का भी स्मरण किया

ऑस्ट्रेलिया से संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा – ऐसा नहीं है, हम सिर्फ सुख के साथी हैं। अच्छा दोस्त सुख का साथी तो होता ही है, दुख का भी साथी होता है। पिछले साल जब शेन वॉर्न का निधन हुआ, तो भारतीयों ने भी शोक मनाया। यह ऐसा था कि हमने अपना कोई खो दिया हो।’

140 करोड़ भारतीयों का सपना – भारत विकसित राष्ट्र बने

पीएम मोदी ने कहा, सभी का सपना रहा है कि भारत भी विकसित राष्ट्र बने, जो सपना आपके मन में है, यही सपना मेरा भी है। यही सपना 140 करोड़ भारतीयों का भी है। भारत के पास सामर्थ की कमी नहीं है। भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है। भारत 25 वर्षों में विकसित देश होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है।’

भारत आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री

उन्होंने कहा, ‘आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टेलेंट फैक्ट्री किसी देश में है, वो है भारत। जिस देश ने सबसे तेज कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया, वो भारत है। जिस देश की सबसे तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, वो भारत है। आज दुनिया के तमाम देशों के बैंकिंग सिस्टम खतरे में हैं जबकि भारत के बैंकिंग सिस्टम की चारों तरफ तारीफ हो रही है।’

ब्रिस्बन में खोला जाएगा भारत का वाणिज्यिक दूतावास

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया बीते वर्षों में एक-दूसरे के करीब आए हैं। हमारा व्यापार दोगुना होने जा रहा है। हमारी कई फ्लाइट्स डायरेक्ट हैं। शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई डिग्रियों के लिए सहमति बनी है। इससे प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी राहत की बात है। हम लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने जा रहे हैं। ब्रिस्बेन में भारत का कॉन्सुलेट (वाणिज्यिक दूतावास) खोला जाएगा।

अपील – अपने साथ ऑस्ट्रेलियाई मित्र को लेकर भारत आएं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा, ‘मैं आपसे कुछ मांगना चाहता हूं, आप देंगे। मैं आपसे ये मांग रहा हूं और अपील करता हूं कि जब भी भारत आएं, अपने साथ कोई न कोई ऑस्ट्रेलियाई मित्र या उनके परिवार को साथ लेकर आएं। इससे उन्हें भारत को जानने और समझने का मौका मिलेगा। आपसे लंबे वक्त के बाद मिलने का मौका मिला। आप स्वस्थ रहिए, आनंद से रहिए। आप सभी का धन्यवाद.. भारत माता की जय।’

ऑस्ट्रेलिया की 2.8 फीसदी आबादी भारतीय मूल की

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। मोदी और एल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक भी होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code