
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले पीएम मोदी – प्रतिष्ठित रेड हाउस में बोलने वाला पहला भारतीय पीएम बनकर बहुत खुशी हुई
पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो की अपनी आधिकारिक यात्रा के दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को संसद की संयुक्त सभा को संबोधित किया। प्रतिष्ठित रेड हाउस में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है कि मैं त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक संसद ‘रेड हाउस’ में संबोधन देने वाला भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं।”
‘हम अपने विकास को दूसरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में भी देखते हैं’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। हम अपने विकास को दूसरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में भी देखते हैं, और हमारी प्राथमिकता हमेशा वैश्विक दक्षिण रहेगी। जैसे-जैसे भारत वैश्विक दक्षिण में वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए AI उपकरण विकसित कर रहा है, त्रिनिदाद और टोबैगो हमारे लिए एक प्राथमिकता वाला देश होगा।’
इस देश की दो शीर्ष नेत्रियां खुद को गर्व से प्रवासी भारतीयों की बेटियां कहती हैं
उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्रतिष्ठित लाल सदन में बोलने वाला भारत का पहला प्रधानमंत्री बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस महान राष्ट्र के लोगों ने दो उल्लेखनीय महिला नेताओं को चुना है – राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री। वे गर्व से खुद को प्रवासी भारतीयों की बेटियां कहती हैं। उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है। हमारे दोनों राष्ट्र औपनिवेशिक शासन की छाया से ऊपर उठे और साहस को अपनी स्याही और लोकतंत्र को अपनी कलम बनाकर अपनी कहानियां लिखीं।’
महिलाओं के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इस सदन में इतनी सारी महिला सदस्यों को देखकर बहुत खुशी हो रही है। महिलाओं के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है। हमारे महत्वपूर्ण पवित्र ग्रंथों में से एक, स्कंद पुराण में कहा गया है कि एक बेटी दस बेटों के बराबर खुशी लाती है। हम अपने आधुनिक भारत के निर्माण के लिए महिलाओं के हाथ मजबूत कर रहे हैं। अंतरिक्ष से लेकर खेल तक, स्टार्टअप से लेकर विज्ञान, शिक्षा से लेकर उद्यम, विमानन से लेकर सशस्त्र बलों तक – वे विभिन्न क्षेत्रों में भारत को एक नए भविष्य की ओर ले जा रही हैं।’
‘हम भारतीयों के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक राजनीतिक मॉडल नहीं..’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम भारतीयों के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक राजनीतिक मॉडल नहीं बल्कि हमारे लिए यह जीवन जीने का एक तरीका है। इस संसद में भी कुछ ऐसे सदस्य हैं जिनके पूर्वज भारत के बिहार राज्य से आए थे, जो महाजनपदों – प्राचीन गणराज्यों की भूमि है। 180 साल पहले, पहले भारतीय समुद्र पार एक लंबी और कठिन यात्रा के बाद इस भूमि पर पहुंचे थे। भारतीय धुनें कैरेबियाई लय के साथ खूबसूरती से मिश्रित हुईं, राजनीति से लेकर कविता तक, क्रिकेट से लेकर वाणिज्य तक-वे हर क्षेत्र में योगदान देते हैं।’
It was an honour to address the Parliament of Trinidad & Tobago. I spoke of our shared journey rooted in history, culture and the vibrant spirit of our people. I am confident that this partnership will continue to thrive in the times to come. My sincere thanks to the Members of… pic.twitter.com/r1lQEQwXjm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे उत्साही प्रशंसकों में शामिल हैं भारतीय
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे कहना होगा कि भारतीय, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे उत्साही प्रशंसकों में से हैं। हम पूरे दिल से उनका उत्साहवर्धन करते हैं, सिवाय उस समय के जब वे भारत के खिलाफ खेल रहे हों।’
वहीं, आतंकवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति और सत्ता की प्रकृति में एक बुनियादी बदलाव आया है। फ्री ट्रेड दबाव में है, आतंकवाद एक गंभीर खतरा बना हुआ है। अतीत के औपनिवेशिक शासन भले ही समाप्त हो गए हों, लेकिन उनकी छाया नए रूपों में अभी भी बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी चार से पांच जुलाई तक अर्जेंटीना दौरे पर रहेंगे। उसके बाद ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करेंगे और नामीबिया दौरे से अपनी यात्रा का समापन करेंगे।