
बर्मिंघम टेस्ट : स्मिथ व ब्रुक के बड़े शतकीय प्रहारों से इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन, भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त
बर्मिंघम 4 जुलाई। जरूरत के वक्त विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (नाबाद 184 रन, 207 गेंद, 295 गेंद, चार छक्के, 21 चौके) व हैरी ब्रुक (158 रन, 234 गेंद, एक छक्का, 17 चौके) के भारी भरकम शतकीय प्रहारों एवं उनके बीच छठे विकेट के लिए 303 रनों की जबर्दस्त त्रिशतकीय भागीदारी के सहारे इंग्लैंड यहां भारत के साथ खेले जा रहे द्वितीय टेस्ट में फॉलोऑन बचा ले गया।
Harry Brook and Jamie Smith set the stage on fire with a record stand 👏#ENGvIND 📝: https://t.co/SQy8r2pKLu pic.twitter.com/ZFiMXsJt88
— ICC (@ICC) July 4, 2025
Stumps on Day 3 in Edgbaston! 🏟️
Runs in quick succession in the 2nd innings as #TeamIndia extend their lead to 244 runs 👌👌
KL Rahul (28*) and Karun Nair (7*) at the crease 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/GbuwEnGISs
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
मो. सिराज (6-70) व आकाश दीप (4-88) ने इंग्लिश पारी 407 पर सीमित की
लेकिन इंग्लिश धरती पर पहली बार पांच विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पेसर मोहम्मद सिराज (6-70) और आकाश दीप (4-88) ने 20 रनों के भीतर अंतिम पांच विकेट चटका दिए और मेजबानों को 407 रनों पर सीमित करने के साथ ही भारत को पहली पारी में 180 रनों की मजबूत बढ़त दिला दी। पहले पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा करने वाली टीम इंडिया ने इसके बाद तीसरे दिन स्टंप्स तक 13 ओवरों में एक विकेट पर 64 रन बनाए और कुल बढ़त 244 रनों तक पहुंचाने के साथ अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी।
A determined spell applauded by his teammates 🙌
Mohd. Siraj with a memorable bowling performance in Edgbaston 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/329eBuD5YJ
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
यशस्वी व राहुल के बीच 51 रनों की साझेदारी
एजबेस्टन ग्राउंड पर शुक्रवार को चाय के लगभग एक घंटे बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो यशस्वी जायसवाल (28 रन, 22 गेंद, छह चौके) और केएल राहुल (नाबाद 28 रन, 38 गेंद, छह चौके) ने 53 गेंदों पर ही 51 रनों की तेज भागीदारी की। हालांकि आठवें ओवर में जोश टंग ने यशस्वी को पगबाधा कर दिया।
2⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs & going strong 💪 💪
Joint-fastest for #TeamIndia to reach the milestone (by innings) along with Rahul Dravid and Virender Sehwag 🙌
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/sQ0wbRGmy1
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
गहराते बादलों के बीच संभव हुए अगले 5.2 ओवरों में राहुल ने करुण नायर (नाबाद सात रन, एक चौका) संग अन्य कोई क्षति नहीं होने दी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चौथे दिन भारत मेजबानों के सामने कितना लक्ष्य रख पाने में सफल हो पाता है, जो उनके लिए अप्राप्य साबित हो।
सिराज ने लगातार गेंदों पर रूट व स्टोक्स को लौटाकर दिन की शुरुआत की थी
इसके पूर्व इंग्लैंड ने बीती शाम के स्कोर 3-77 से अपनी पारी आगे बढ़ाई तो दूसरे ही ओवर में उसे दो बड़े झटके लगे, जब सिराज ने लगातार गेंदों पर रूट (22 रन, 46 गेंद, 92 मिनट, दो चौके) व कप्तान बेन स्टोक्स (0) को विकेट के पीछे कैच कराया (5-84)। लेकिन नए बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने चौके से खाता खोलने के साथ न सिर्फ गेंदबाज को हैट्रिक से वंचित किया वरन उन्होंने ब्रुक के साथ मिलकर जबर्दस्त बल्लेबाजी से भारतीयों को अगली सफलता के लिए 61 ओवरों तक तरसा कर रख दिया।
इंग्लैंड के तीसरे तीव्रतम शतकवीर बने स्मिथ
स्मिथ ने लंच (5-249) से पहले आखिरी ओवर में जडेजा पर लगातार चौके लगाकर 80 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक था। वहीं अपना 27वां टेस्ट खेल रहे हैरी ब्रुक ने दूसरे सत्र की शुरुआत में अपना नौवां शतक पूरा किया।
Harry Brook and Jamie Smith forged a partnership for the ages in Birmingham 🌟#ENGvIND #WTC27 pic.twitter.com/pJ54ZgqG40
— ICC (@ICC) July 4, 2025
पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए 172 रन
पहले सत्र के दौरान 27 ओवरों में 172 रन लुटाने के बाद भारतीय गेंदबाज दूसरे सत्र में रन-रेट को नियंत्रित करने में सक्षम रहे, लेकिन ब्रुक और स्मिथ के बीच लंबी साझेदारी को तोड़ने के लिए पर्याप्त मौके नहीं बना पाए। इंग्लैंड ने इस सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए 28 ओवरों में 106 रन और जोड़ दिए (5-355)।
TIMBER!
A much-needed breakthrough for #TeamIndia! 👏
Akash Deep strikes to dismiss Harry Brook! 👍
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7#ENGvIND pic.twitter.com/e5QYOM4SRF
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
आकाश दीप ने तोड़ी ब्रुक व स्मिथ की त्रिशतकीय साझेदारी
खैर, चाय के पांच ओवर बाद 80 ओवरों का खेल पूरा होने के साथ ही भारत ने नई गेंद लेने का फैसला किया, जो कारगर साबित हुआ। स्मिथ ने 82वें ओवर में सिराज के खिलाफ चौका लगाने के बाद दो रन चुराकर छठे विकेट के लिए ब्रुक के साथ 300 रनों की साझेदारी पूरी की। यह छठे विकेट पर इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी थी। लेकिन आकाश दीप ने अगले ही ओवर में ब्रुक को बोल्ड कर यह बहुमूल्य साझेदारी तोड़ दी (6-387)। हालांकि इसी स्कोर पर इंग्लैंड फॉलोऑन बचा चुका था।
6⃣ reasons to celebrate! 🙌 🙌
That was a brilliant bowling performance from Mohammed Siraj! 👏 👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF #TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/qlaAxirlvD
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
20 रनों पर गिरे इंग्लैंड के अंतिम 5 विकेट, सिराज ने चौथी बार किए 5 शिकार
फिलहाल इसके बाद 7.2 ओवरों व 20 रनों के भीतर इंग्लिश पारी का नाटकीय अंत हो गया। आकाश दीप ने क्रिस वोक्स (5) को स्लिप में खड़े करुण नायर के हाथों कैच कराया तो सिराज ने अपने अगले दो ओवरों में कार्स (0), टंग (0) और शोएब बशीर (0) को चलता कर चौथी बार टेस्ट पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया।
Jamie Smith leads a prestigious list of England wicketkeepers after his cracking ton against India 👊#WTC27 | #ENGvIND pic.twitter.com/pjcpvAmmKp
— ICC (@ICC) July 4, 2025
स्टुअर्ट को पछाड़ स्मिथ बतौर इंग्लिश विकेटकीपर नए सर्वोच्च स्कोरर बने
गौर करने वाली बात यह रही कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था, जब किसी एक पारी में दो बल्लेबाजों ने 150 से अधिक का स्कोर किया जबकि छह बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। हालांकि सरे के 24 वर्षीय बल्लेबाज जैमी स्मिथ इंग्लिश विकेटकीपर के रूप में नए सर्वोच्च स्कोरर बने और नाबाद रहते हुए पैवेलियन लौटे। इस क्रम में उन्होंने सरे काउंटी के अपने गुरु एलेक स्टुअर्ट का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रनों की पारी खेली थी।