कोलकाता गैंगरेप केस : छात्रा से दुष्कर्म मामले में लॉ कॉलेज का गार्ड भी गिरफ्तार, अब तक 4 आरोपित दबोचे गए
कोलकाता, 28 जून। कोलकाता महानगर स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55) की भी गिरफ्तार की गई है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा गार्ड को आज सुबह गिरफ्तार किया गया। वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कॉलेज में उसकी मौजूदगी कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।’
अधिकारी ने बताया कि गार्ड अपनी ड्यूटी में नाकाम रहा। वह जवाब नहीं दे पाया कि उसने क्यों उचित काररवाई नहीं की और तीनों आरोपितों को अपराध करने से क्यों नहीं रोका। वह क्यों और किसके कहने पर अपने कमरे से बाहर निकला। वह इसका जवाब भी नहीं दे रहा है। यह भी अपराध में एक तरह की संलिप्तता ही है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था या नहीं।
इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपित व तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रोमित मुखोपाध्याय (20) को गिरफ्तार किया है। मोनोजीत इसी कॉलेज का पूर्व छात्र है, जबकि जैब व प्रोमित मौजूदा छात्र हैं।
अदालत ने तीनों आरोपितों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता का न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है। मेडिकल में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मोनोजीत के सोशल मीडिया हैंडल से पता चला कि वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष व टीएमसी के छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता शाखा का संगठन सचिव है।
