
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरान पर हमले के बाद पीएम मोदी को किया फोन, ताजा स्थिति की दी जानकारी
नई दिल्ली, 13 जून। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जबर्दस्त हमले के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ईरान-इजराइल में टकराव के बाद हालिया स्थिति को लेकर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इस बातचीत की जानकारी दी।
क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर
पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया।’
Received a phone call from PM @netanyahu of Israel. He briefed me on the evolving situation. I shared India's concerns and emphasized the need for early restoration of peace and stability in the region.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2025
इजराइली हमले में ईरान के 78 लोगों की मौत
इजराइली पीएम नेतन्याहू ने यह फोन कॉल ईरान के साथ जारी ताजा संघर्ष के सिलसिले में किया। इसके पूर्व दिन में इजराइल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं, मिसाइल निर्माण स्थलों और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। इसमें 78 लोगों की मौत हुई है और तीन सौ से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इजराइल ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन‘ नाम दिया
इजराइल ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया है। नेतन्याहू ने इसे देश के इतिहास का निर्णायक पल बताया और कहा कि इस हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सेंटर को निशाना बनाया गया है।
भारत पहले ही जता चुका गहरी चिंता
हालांकि भारत पहले ही इस स्थिति को लेकर गहरी चिंता जाहिर कर चुका है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत इस घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है और दोनों देशों से किसी भी तरह की स्थिति को और भड़काने से बचने की अपील करता है।
नेतन्याहू ने दुनिया के अन्य नेताओं से भी की बात
वैसे नेतन्याहू ने इस तनाव के बीच दुनिया के कई नेताओं से बात की, जिनमें जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी सख्त चेतावनी
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया के सबसे घातक हथियार बनाता है और उनमें से कई इजराइल के पास हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान को अब भी दूसरा मौका मिल सकता है समझौता करने के लिए।