1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. एक दिनी सीरीज : भारतीय महिलाओं ने किया क्लीन स्वीप, अंतिम मैच में श्रीलंका 39 रनों से परास्त
एक दिनी सीरीज : भारतीय महिलाओं ने किया क्लीन स्वीप, अंतिम मैच में श्रीलंका 39 रनों से परास्त

एक दिनी सीरीज : भारतीय महिलाओं ने किया क्लीन स्वीप, अंतिम मैच में श्रीलंका 39 रनों से परास्त

0
Social Share

पल्लेकल (श्रीलंका), 7 जुलाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (75 रन, 88 गेंद, दो छक्के, सात चौके और 1-21) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 56 रन, 65 गेंद, तीन छक्के और 2-33) के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां तीसरे और अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका पर 39 रनों की जीत से तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल किया।

पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने हरमनप्रीत और पूजा के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 97 रनों की साझेदारी से नौ विकेट पर 255 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में वामहस्त स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (3-36) की अगुआई में मारक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम 47.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर  216 रनों तक ही पहुंच सकी।

श्रीलंका के खिलाफ लगातार चौथी द्वपक्षीय सीरीज जीती

भारतीय महिला टीम ने इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ लगातार चौथी द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की। इससे पहले उसने 2013, 2015 और 2018 में भी वनडे सीरीज जीती थी। हरमनप्रीत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया। उन्होंन सीरीज में 119 रन बनाए और दो विकेट लिए।

श्रीलंकाई कप्तान अटापट्टू, परेरा और नीलाक्षी के प्रयास नाकाफी

कठिन लक्ष्य के सामने श्रीलंका की ओर से कप्तान चामरी अटापट्टू (44 रन, 41 गेंद, आठ चौके) और हसिनी परेरा (39 रन, 57 गेंद, तीन चौके) ने अच्छा जज्बा दिखाया और दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर नियंत्रण कर लिया और नीलाक्षी डीसिल्वा (नाबाद 48 रन, 59 गेंद, एक छक्का, दो चौके) का प्रयास एकाकी बनकर रह गया।

ओपनर शेफाली और यास्तिका ने भी खेलीं उपयोगी पारियां

इसके पूर्व भारतीय पारी में स्मृति मंधाना (6) 30 के योग पर लौट गईं। लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा (49 रन, 50 गेंद, पांच चौके) व यास्तिका भाटिया (30 रन, 38 गेंद, पांच चौके) के बीच 59 रनों की अच्छी साझेदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

हालांकि शेफाली और भाटिया सहित पांच बल्लेबाज 35 रनों के भीतर लौट गईं (6-124)। फिलहाल हरमनप्रीत और पूजा ने गाड़ी फिर पटरी पर लौटा दी और उनके भागीदारी अंत में निर्णायक बन गई।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code