1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईपीएल – 17 : RCB ने गुजरात टाइटंस को फिर दिया झटका, लगातार तीसरी जीत के साथ तकनीकी रूप से उम्मीदें जीवंत
आईपीएल – 17 : RCB ने गुजरात टाइटंस को फिर दिया झटका, लगातार तीसरी जीत के साथ तकनीकी रूप से उम्मीदें जीवंत

आईपीएल – 17 : RCB ने गुजरात टाइटंस को फिर दिया झटका, लगातार तीसरी जीत के साथ तकनीकी रूप से उम्मीदें जीवंत

0
Social Share

बेंगलुरु, 4 मई। अनुशासित गेंदबाजी के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी के विस्फोटक अर्धशतक (64, 23 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में सात दिनों के भीतर दूसरी बार गत उपजेता गुजरात टाइटंस (GT) को झटका दिया और कमजोर लक्ष्य के सामने लड़खड़ाहट के बावजूद चार विकेट की जीत के सहारे तकनीकी रूप से प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत रखीं।

डुप्लेसी और कोहली ने पावरप्ले में 92 रन जोड़े

एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात टाइटंस की टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. सिराज (2-29) व उनके साथी गेंदबाजों के समक्ष 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ही बिखर गई। जवाबी काररवाई में सलामी जोड़ीदारों – डुप्लेसी व विराट कोहली (42 रन, 27 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के बीच सिर्फ 35 गेंदों पर झन्नाटेदार 92 रनों की साझेदारी के बावजूद आरसीबी को संघर्ष करना पड़ा, फिलहाल उसने 13.4 ओवरों में छह विकेट पर 152 रन बनाकर राहत की सांस ली।

दोनों टीमों के बीच मैच में अधिकतम के बाद न्यूनतम एग्रिगेट का रिकार्ड

गौर करने वाली बात यह रही कि आईपीएल के मौजूदा सत्र के दौरान ही दोनों टीमों के बीच मैच में अधिकतम एग्रिगेट टोटल के बाद न्यूनयम कुल योग भी दिख गया। गत 28 अप्रैल को अहमदाबाद में इनके बीच मुकाबले में कुल चार विकेट पर 406 रन बने थे, जो अधिकतम कुल योग था। उस मैच में गुजरात के 3-200 के स्कोर को आरसीबी (1-206) ने 16 ओवरों में ही पार करते हुए नौ विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं आज के मैच में 16 विकेटों के पतन पर कुल 299 रन बने।

11 मैचों में चौथी जीत से सातवें स्थान पर पहुंचा आरसीबी

खैर, इस मैच के पहले तक अंक तालिका में फिसड्डी रहे आरसीबी ने लगातार तीसरी और 11 मैचों में कुल चौथी जीत के साथ आठ अंक लेकर स्वयं को सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है। हालांकि शीर्ष क्रम पर काबिज दिग्गजों को देखते हुए व्यावहारिक रूप से इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचाना अब भी बहुत मुश्किल है, लेकिन तकनीकी रूप से वह दौड़ में बनी हुई है।

गुजरात टाइटंस सातवीं पराजय के बाद नौवें स्थान पर खिसका

वहीं गुजरात टाइटंस को लगातार तीसरी और 11 मैचों में सातवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह आठ अंकों के साथ कमजोर औसत के चलते नौवें स्थान पर पिछड़ गया है। दूसरी तरफ दौड़ से लगभग बाहर हो चुका मुंबई इंडियंस (11 मैचों में छह अंक) एक बार फिर अंतिम स्थान पर खिसक गया है।

दयनीय शुरुआत के बाद मिलर व शाहरुख के बीच 61 रनों की भागीदारी

मैच की बात करें तो गुजरात की हाहाकारी शुरुआत रही, जब मो. सिराज ने शुरुआती दो ओवरों में ऋद्धिमान साहा (1) और कप्तान शुभमन गिल (2) को चलता कर दिया जबकि कैमरन ग्रीन ने छठे ओवर में साई सुदर्शन (6) को निबटा दिया (3-19)। हालांकि इसके बाद सर्वोच्च स्कोरर एम. शाहरुख खान (37 रन, 24 गेंद, एक छक्का,पांच चौके) व डेविड मिलर (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने 37 गेंदों पर 61 रनों की भागीदारी से बिखराव रोका।

अंतिम ओवर में विजय की लगातार गेंदों पर 3 विकेट गिरे

शाहरुख व मिलर के सात रनों के भीतर लौटने के बाद राहुल तेवतिया (35 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व राशिद खान (18 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के सहयोग से टीम 140 के पार पहुंचीं। फिलहाल यश दयाल (2-21) ने पारी के 18 ओवर में राशिद खान व तेवतिया के विकेट निकाले तो अंतिम ओवर में विजय कुमार विशक (2-23) की लगातार गेंदों पर एक रनआउट सहित तीन विकेट गिर गए। इस प्रकार गुजरात ने 13 गेंदों के भीतर 16 रनों वृद्धि पर अंतिम पांच विकेट गंवा दिए।

स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में डुप्लेसी और कोहली ने पॉवरप्ले में साथ छक्कों और 10 चौकौं की मदद से जब 92 रन जोड़े तो लगा कि मैच 10 ओवरों के भीतर ही समाप्त हो जाएगा। लेकिन जोश लिटिल (4-45) ने छठे ओवर में डुप्लेसी को क्या लौटाया कि लाइन ही लग गई। जोश व नूर अहमद (2-23) के सामने 30 गेंदों के भीतर 25 रनों की वृद्धि पर छह विकेट गिर गए।

लड़खड़ाहट के बाद कार्तिक व स्वप्निल ने आरसीबी को दिलाई जीत

इनमें डुप्लेसी के अलावा पिछले मैच के हीरो विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल कैमरन ग्रीन व कोहली शामिल थे। फिलहाल गनीमत रही कि दिनेश कार्तिक (नाबाद 21 रन, 12 गेंद, तीन चौके) व स्वप्निल सिंह (नाबाद 15 रन, नौ गेंद, एक छक्का, नौ चौके) 18 गेंदों पर अटूट 35 रनों की साझेदारी से दल को संजीवनी प्रदान करने वाली जीत दिला दी।

आज के मैच : पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (धर्मशाला, अपराह्न 3.30 बजे), लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code