
राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम ने प्रेमी राज को पाने के लिए गजब तरीके से की थी हत्या की प्लानिंग
इंदौर, 10 जून। राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हत्याकांड के मुख्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह को पाने के लिए इस पूरे हत्याकांड को अंजाम किया था, जो सोनम के पिता के यहां काम करता था। राजा की हत्या करने के लिए आरोपित मेघालय तक कैसे पहुंचे, इसकी पूरी प्लानिंग भी खुद सोनम ने की थी।
फ्लाइट से बुक किया था टिकट
हनीमून पर जाने के लिए सोनम रघुवंशी ने अपनी और पति राजा रघुवंशी का फ्लाइट से टिकट बुक कराया। इसके साथ ही उसने चार आरोपितों – राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान का ट्रेन से टिकट बुक कराया था। राजा का गुवाहाटी स्थित कामाख्या देवी दर्शन करने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अपनी साजिश के तहत सोनम उसे जबरन लेकर गई।
राजा तक कैसे पहुंचे आरोपित
आरोपित राजा तक कैसे पहुंचेंगे, इसके लिए सोनम रघुवंशी ने पूरी प्लानिंग की थी। आरोपितों के मेघालय पहुंचने के बाद सोनम ने ही उनके रहने का इंतजाम करवाया था। रिपोर्ट में सामने आया कि प्लानिंग के तहत राज ने एक सिम को विशााल दी थी। 20 मई को राज, आनंद, विशाल और आकाश शिलांग जाने के लिए इंदौर स्टेशन पहुंचे। राज ने खुद जाने से मना कर दिया और ट्रेन में नहीं बैठा। राज ने जो सिम विशाल को दे दी, इसीसे सोनम की बातचीत विशाल से हुई।
विशाल ने सोनम को बताया कि राज उनके साथ नहीं आया है। वह मुझे और आकाश व आनंद को भी जाने से रोक रहा था। इस पर सोनम नाराज हुई और बोली कि प्लान के मुताबिक ही पूरा काम होना चाहिए। राजा की हत्या के लिए उसने प्रेमी के दोस्तों को 50 हजार रुपये दिए थे।
लोकेशन भेजती थी सोनम
सोनम और राजा अपने हनीमून में जहां-जहां घूमने जाते थे उसका लाइव लोकेशन सोनम आरोपितों की भेजती थी। आरोपित इसी लाइव लोकेशन के सहारे राजा रघुवंशी तक पहुंचे थे। इसके बाद 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई। राजा की हत्या जिस समय हुई, उस समय सोनम भी वहां मौजूद थी। राजा की मौत का सोनम को कोई दुख नहीं था। राजा की हत्या करने के बाद सोनम अपने लवर के साथ घूमती रही।