1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

0
Social Share

डबलिन, 27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यहां द विलेज ग्राउंड पर आयरलैंड के खिलाफ खेले गए प्रथम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें भारत ने 16 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की आसान जीत हासिल की।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी कर रहे नौवें भारतीय खिलाड़ी पांड्या ने इस मुकाबले में 12 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली और दो ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट भी लिया। हार्दिक ने दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग (चार रन) को मिडऑफ पर क्षेत्ररक्षण कर रहे दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने विकेट नहीं लिया था।

आयरलैंड पर सात विकेट की जीत में हुड्डा ने बिखेरी चमक

बारिश से बाधित इस मैच में, जिसमें ओवरों की संख्या 20 से घटाकर 12 कर दी गई थी, पहली बार पारी की शुरुआत करने आए दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों (29 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की तूफानी पारी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार गुगली विशेषज्ञ युजवेंद्र चहल ले उड़े, जिन्होंने तीन ओवरों में महज 11 रन खर्च कर 11 रन बटोरे।

स्कोर कार्ड

सिक्के की उछाल गंवाने वाली आयरिश टीम ने हैरी टेक्टर के अर्धशतकीय प्रयास (नाबाद 64 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) से 12 ओवरों में चार विकेट पर 108 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए। दूसरा व अंतिम मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

दीपक और पांड्या के बीच 64 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी

दीपक हुड्डा के साथ पारी शुरू करने वाले ईशान किशन ने तेज 26 रन (11 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) बनाए। लेकिन तीसरे ओवर में 30 के योग पर किशन व सूर्यकुमार यादव (0) क्रेग यंग (2-18) की लगातार गेंदों पर चलते बने। फिलहाल हुड्डा व पांड्या (24 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने सिर्फ 31 गेंदों पर 64 रनों की भागीदारी से दल की जीत आसान बना दी। हालांकि पांड्या मंजिल के पहले ही आउट हो गए, लेकिन दिनेश कार्तिक (नाबाद पांच रन) हुड्डा के साथ दल को जीत दिला कर लौटे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code