1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. जी-7 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी की हरित विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के प्रयासों में सहयोग करने की समृद्ध देशों से अपील
जी-7 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी की हरित विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के प्रयासों में सहयोग करने की समृद्ध देशों से अपील

जी-7 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी की हरित विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के प्रयासों में सहयोग करने की समृद्ध देशों से अपील

0
Social Share

शोल्ज एल्माउ (जर्मनी), 27 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 समूह के देशों से आग्रह किया है कि वे हरित विकास, स्‍वच्‍छ ऊर्जा, सतत जीवन शैलियों और वैश्‍विक कल्‍याण के लिए भारत के प्रयासों में सहयोग दें। उन्होंने सोमवार को दक्षिणी जर्मनी के शोल्ज एल्माउ स्थित अल्पाइन कैसल में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के जलवायु, ऊर्जा और स्वास्थ्य सत्र को संबोधित करते हुए समृद्ध देशों से यह अपील की।

भारत में स्‍वच्‍छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए एक बड़ा बाजार उभर रहा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में स्‍वच्‍छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए एक बड़ा बाजार उभर रहा है। उन्होंने जी-7 देशों से, इस क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और विनिर्माण में निवेश करने को कहा। उन्‍होंने यह भी कहा कि महामारी के दौरान भारत ने स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में डिजिटल इस्‍तेमाल के कई तरीके निकाले। उन्‍होंने जी-7 देशों को इन नवाचारों को अन्‍य विकासशील देशों को उपलब्‍ध कराने में भारत की सहायता करने को कहा।

ऊर्जा संसाधनों पर गरीब परिवारों का भी समान अधिकार हो

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी बल दिया कि ऊर्जा संसाधनों पर केवल अमीरों का विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए, गरीब परिवारों का भी ऊर्जा संसाधनों पर समान अधिकार है। उन्होंने कहा कि दुनिया की 17 प्रतिशत आबादी भारत में रहती है, लेकिन वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारत का योगदान केवल पांच प्रतिशत है। इसके पीछे मुख्य कारण भारतीय जीवन शैली है, जो प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व के सिद्धांत पर आधारित है।

जलवायु प्रतिबद्धताओं के प्रति भारत का समर्पण देश में कार्बन उत्‍सर्जन में कमी से स्पष्ट

पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु प्रतिबद्धताओं के प्रति भारत का समर्पण, देश में कार्बन उत्‍सर्जन में कमी से स्पष्ट है। भारत ने निर्धारित समय से नौ साल पहले ही गैर-जीवाश्म स्रोतों से 40 प्रतिशत ऊर्जा क्षमता प्राप्‍त करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल-मिश्रण का लक्ष्य समय से पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया गया है।

भारत में दुनिया का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाईअड्डा

उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाईअड्डा है और वर्तमान दशक में भारत की विशाल रेलवे प्रणाली शून्य कार्बन उत्‍सर्जन वाली हो जाएगी। प्रधानमंत्री आज देर शाम खाद्य सुरक्षा और लैंगिक समानता पर एक अन्‍य सत्र में भाग लेंगे।

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने जी-7 समिट से इतर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ उनकी बातचीत में आर्थिक सहयोग, कनेक्टिविटी में सुधार और खाद्य प्रसंस्करण तथा फिनटेक क्षेत्र में संबंधों को सुदृढ करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के बारे में चर्चा हुई।

जर्मन चांसलर शोल्ज से भारत-जर्मनी मित्रता को और विविधता देने पर चर्चा

पीएम मोदी और जर्मनी के चांसलर ने पूरी मानवता के कल्‍याण के लिए भारत-जर्मनी मित्रता को और विविधता देने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने जर्मनी के चांसलर के साथ बैठक में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने वाणिज्य और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। बैठक में पर्यावरण के अनुकूल विकास को आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो से भी मुलाकात

पीएम मोदी ने इसी क्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने विशेष रूप से व्यापार और निवेश में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार के तरीकों पर चर्चा की।

गौरतलब है कि जी-7 एक अंतर-सरकारी राजनीतिक समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका जैसे देश शामिल हैं। जर्मनी की अध्‍यक्षता में एल्‍माऊ, बवेरिया में हो रहे इस सम्‍मेलन में अर्जेंटीना, भारत, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी जर्मन चांसलर शोल्ज के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code