1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईपीएल 2023 : शतकवीरों की लड़ाई में कोहली पर भारी पड़े गिल, टाइटंस से पस्त आरसीबी बाहर, मुंबई इंडियंस ने पूरी की प्लेऑफ लाइनअप
आईपीएल 2023 : शतकवीरों की लड़ाई में कोहली पर भारी पड़े गिल, टाइटंस से पस्त आरसीबी बाहर, मुंबई इंडियंस ने पूरी की प्लेऑफ लाइनअप

आईपीएल 2023 : शतकवीरों की लड़ाई में कोहली पर भारी पड़े गिल, टाइटंस से पस्त आरसीबी बाहर, मुंबई इंडियंस ने पूरी की प्लेऑफ लाइनअप

0
Social Share

बेंगलुरु, 21 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग चरण का अंतिम दिन काफी घटना प्रधान रहा। इस क्रम में शाम को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पर धमाकेदार जीत से खुद की उम्मीदें भले ही जीवंत रखी थीं, लेकिन उसके भाग्य का पेंडुलम लीग के 70वें व अंतिम मैच पर टिका था, जो यहां गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान आरसीबी सिर्फ टाइटंस को हराने मात्र से बेहतर नेट रन रेट के सहारे मुंबई को पीछे छोड़ प्लेऑफ में पहुंच सकता था। वहीं मुंबई की कटऑफ की राह आरसीबी की पराजय की कीमत पर तय होनी थी। हां, तो लड़ाई भी खूब देखने को मिली। लेकिन दो शतकवीरों की रोमांचक लड़ंत में विराट कोहली पर जहां शुभमन गिल भारी पड़े वहीं उनके दल गुजरात टाइटंस ने छह विकेट की जीत से आरसीबी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की बांछें खिल उठीं।

बारिश की बाधा के चलते तनिक विलंब से प्रारंभ हुए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद कोहली के लगातार दूसरे और आईपीएल के रिकॉर्ड सातवें शतक (नाबाद 101 रन, 61 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) की मदद से पांच विकेट पर 197 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर गिल ने लगातार दूसरा शतक (नाबाद 104 रन, 52 गेंद, आठ छक्के, पांच चौके) ठोक दिया और टाइटंस ने 19.1 ओवरों में चार विकेट पर 198 रन बनाकर लीग में सर्वाधिक 10वीं जीत दर्ज कर ली।

मौजूदा सत्र में दूसरी बार एक मैच में दोनों टीमों की ओर से शतक लगे

दिलचस्प तो यह रहा कि मौजूदा सत्र में दूसरी बार एक ही मैच में दो शतक देखने को मिले। तीन दिन पूर्व आरसीबी के पिछले मैच में भी हैदराबाद के हेनरिच क्लासेन के शतक का जवाब कोहली ने सैकड़े से दिया था। बस फर्क इतना था कि उस मैच में आरसीबी की जीत हुई थी और आज निराशा हाथ लगी।

गिल ने विजय शंकर संग 123 रनों की भागीदारी से तैयार की जीत की राह

कठिन लक्ष्य के सामने हालांकि ऋद्धिमान साहा (12) 25 के योग पर ही निकल गए थे। लेकिन गिल व विजय शंकर (53 रन, 35 गेंद, दो छक्के, सात चौके) ने 77 गेंदों पर 123 रनों की साझेदारी से मामला जमा दिया। हालांकि विजय शंकर के लौटने के बाद दासुन सनाका (0) व डेविड मिलर (6) नहीं टिक सके। लेकिन पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शतक ठोकने वाले गिल अकेले पर्याप्त साबित हुए।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’  गिल ने एक नो बॉल व एक वाइड बॉल से 20वें ओवर की शुरुआत करने वाले वेन पर्नेल की पहली वाजिब गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया और राहुल तेवतिया (नाबाद चार रन) के साथ पैवेलियन लौटते वक्त आकर्षक अंदाज में गुजराती खेमे का अभिवदन स्वीकार किया।

कोहली के नाम अब आईपीएल में सर्वाधिक 7 शतक

इसके पूर्व कोहली और फाफ डुप्लेसी (28 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर 67 रन जोड़े। उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरे। लेकिन विराट ने एक छोर संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और क्रिस गेल (छह शतक) को पीछे छोड़ रिकॉर्ड सातवें सैकड़े के बीच दल को मजबूत स्कोर प्रदान किया। हालांकि उनका यह प्रयास अंत में नाकाफी साबित हुआ।

गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में सर्वाधिक 20 अंक बटोरे

लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका की अंतिम तस्वीर में शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में सर्वाधिक 10 जीत से 20 अंक बटोरे। चेन्नई सुपर किंग्स (17 अंक) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (17 अंक) को बेहतर नेट रन रेट के सहारे तीसरे स्थान पर पीछे छोड़ा जबकि मुंबई इंडियंस (16 अंक) ने चौथे स्थान पर रहकर कटऑफ लाइनअप पूरी की। वहीं आरसीबी सातवीं हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के बराबर 14 अंकों के बावजूद कमजोर नेट रन रेट के कारण छठे स्थान पर पिछड़ गया। केकेआर (12 अंक), पंजाब किंग्स (12 अंक), दिल्ली कैपिटल्स (10 अंक) व एसआरएच (आठ अंक) ने क्रमशः सातवें से दसवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।

गुजरात टाइटंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर 23 मई को

गत 31 मार्च से जारी 70 मैचों के लीग दौर की समाप्ति के बाद सोमवार को आईपीएल का पहला विश्राम दिवस है जबकि मंगलवार, 23 मई को प्लॉफ की शीर्ष दो टीमों – गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा।

एलएसजी व मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को खेला जाएगा एलिमिनेटर

वहीं 24 मई को चेन्नई में ही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर एक की पराजित टीम से 26 मई को अहमदाबाद में दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी और उस मैच की विजेता टीम 28 मई को अहमदाबाद में ही क्वालीफायर एक के विजेताओं को खिताबी टक्कर देगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code