
‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की स्थिति गंभीर, कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैलीं
वॉशिंगटन, 19 मई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 82 वर्षीय बाइडेन के कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन की मूत्राशय संबंधी परेशानियों के कारण जांच की गई, जिसमें चिकित्सकों को उनके ‘प्रोस्टेट’ में एक गांठ का पता चला। शुक्रवार को उनके ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित होने की पुष्टि हुई और जांच में यह भी पता चला कि कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैल गई हैं। बाइडेन के कार्यालय ने यह भी बताया कि बीमारी का यह अधिक गंभीर रूप है।
बाइडेन कार्यालय के अनुसार, ‘पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार चिकित्सकों के साथ उपचार के संबंध में विचार विमर्श कर रहा है।’ ‘प्रोस्टेट कैंसर’ की गंभीरता को ‘ग्लीसन स्कोर’ पर क्रम दिया जाता है। यह स्कोर छह से 10 तक होता है, जिसमें आठ, नौ और 10 स्कोर अत्यधिक गंभीर श्रेणी में आते हैं। उनका स्कोर नौ है, जो दर्शाता है कि उनका कैंसर अत्यधिक गंभीर की श्रेणी में आता है।
ट्रंप, ओबामा व कमला ने बाइडेन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की
इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की बीमारी सामने आने पर कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जो के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं बाइडेन के साथ हैं, उन्होंने उनकी दृढ़ता की सराहना की। ओबामा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘किसी ने भी कैंसर का सफल उपचार खोजने के लिए जो से ज्यादा काम नहीं किया है और मुझे यकीन है कि वह अपने विशिष्ट संकल्प और शालीनता के साथ इस चुनौती से लड़ेंगे।’
पूर्व उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह उसी ताकत और आशा के साथ डटकर इस चुनौती का भी मुकाबला करेंगे, जिसने हमेशा उनके जीवन और नेतृत्व को परिभाषित किया है।’