
लीड्स टेस्ट : ओली पोप के नाबाद शतक से इंग्लैंड का ठोस जवाब, टीम इंडिया की पारी 471 रनों पर थमी
लीड्स, 21 जून। हेडिंग्ली ग्राउंड पर लगातार दूसरे दिन बल्लेबाजी पराक्रम के बीच अब तक चार शतक के दर्शन हो चुके हैं। इस क्रम में टीम इंडिया ने ओपनर यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (147) और उनके नायब ऋषभ पंत (134) के शतकीय प्रहारों से लीड्स टेस्ट की पहली पारी में जहां 471 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया वहीं ओली पोप के नाबाद सैकड़े (100 रन, 131 गेंद, 13 चौके) और उनकी दो बड़ी साझेदारियों से इंग्लैंड ने भी ठोस जवाब दिया और शनिवार को स्टंप्स उखड़ने तक 49 ओवरों में तीन विकेट पर 209 रन बना लिए।
Stumps on Day 2 in Headingley!
England move to 209/3, trail by 262 runs.
3⃣ wickets so far for Jasprit Bumrah ⚡️
Join us tomorrow for Day 3 action 🏏
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/OcNi0x7KVW
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
ओली पोप व बेन डकेट ने दूसरे विकेट के लिए जोड़े 122 रन
दूसरे सत्र के शुरुआती चार ओवरों में ही भारतीय पारी समाप्त होने के बाद बारिश के चलते तनिक विलंब से खेलने उतरे इंग्लैंड को हालांकि पहले ही ओवर में झटका लगा, जब भारतीय सुपर पेसर जसप्रीत बुमराह (3-48) ने जैक क्रॉली (चार रन) को लौटा दिया। लेकिन इसके बाद नए बल्लेबाज ओली पोप ने बेन डकेट (62 रन 94 गेंद, नौ चौके) के साथ जिम्मेदारी संभाली और चाय (1-107) निकालने के साथ दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी कर दी।
That 💯 moment…
Take a bow. Oliver John Douglas Pope 🫡
🤝 @IGcom pic.twitter.com/ITqFhG13ho
— England Cricket (@englandcricket) June 21, 2025
पोप ने लगातार दूसरा व कुल नौवां टेस्ट सैकड़ा जड़ा
बुमराह ने 29वें ओवर में 126 के योग पर बेन डकेट को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो ओली पोप को जो रूट (28 रन, 58 गेंद, दो चौके) का सहारा मिला। इन दोनों ने 80 रनों की साझेदारी से स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। पोप ने 47वें ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर सिंगल से लगातार दूसरा व कुल नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने पिछले माह जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट में 171 रनों की पारी खेली थी।
बुमराह ने किए 3 शिकार, इंग्लैंड अब भी 262 रन पीछे
हालांकि बुमराह अगली ही गेंद पर रूट को भी करुण नायर से कैच करा दिन की अपनी तीसरी सफलता हासिल की। दो ओवर बाद ही दिन का खेल समाप्त हुआ तो हैरी ब्रुक खाता खोले बिना ओली पोप के साथ क्रीज पर उपस्थित थे। इग्लैंड अब भी भारत से 262 रन पीछे हैं और उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बुमराह एंड कम्पनी तीसरे दिन मेजबान बल्लेबाजों पर कितना दबाव झोंकती है।
लीड्स टेस्ट : ऋषभ पंत ने भी जड़ा शतक, गिल संग की द्विशतकीय भागीदारी, भारतीय पारी 471 रनों पर समाप्त
इसके पहले 3-359 रनों से आगे बढ़ी भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण ऋषभ पंत (134 रन, 178 गेंद, 251 मिनट, छह छक्का, 12 चौके) और करिअर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने वाले गिल (147 रन, 227 गेंद, 348 मिनट, एक छक्का, 19 चौके) के, जिनका पिछला सर्वोच्च स्कोर 123 (बनाम आस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2023) था, बीच चौथे विकेट के लिए 209 रनों की भारी भरकम द्विशतकीय भागीदारी रही।
लेकिन लंच (7-454) के लगभग आधा घंटा पहले यह भागीदारी टूटी तो अन्य बल्लेबाज विपक्षी आक्रमण का सामना नहीं कर सके और 11.1 ओवरों में 71 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात बल्लेबाज लौट गए। कप्तान बेन स्टोक्स (4-66) व जोश टोंग (4-86) के सामने सिर्फ रवींद्र जडेजा (11) ही दहाई में पहुंच सके।