
डॉ. शमशीर वायलिल ने विमान हादसे में घायल और मृत MBBS छात्रों के परिवारों के लिए घोषित की 6 करोड़ की सांत्वना राशि
तिरुवनंतपुरम, 17 जून। ख्यातिनाम उद्योगपति और यूएई आधारित वीपीएस हेल्थकेयर के संस्थापक डॉ. शमशीर वायलिल ने अहमदाबाद विमान हादसे में घायल व मृत बीजे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों के पीड़ित परिवारों के लिए कुल छह करोड़ रुपये की सांत्वना राशि देने की घोषणा की है।
डॉ. शमशीर वायलिल की ओर से चार मृत छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये के अलावा गंभीर रूप से घायल पांच छात्रों और उन डॉक्टरों को भी 20-20 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी, जिन्होंने इस हादसे में अपने परिवार के सदस्यों को खोया है।
हादसे में मारे गए छात्रों के नाम जयप्रकाश चौधरी, मनव भाडू, आर्यन राजपूत, राकेश दिहोरा हैं। डॉ. शमशीर ने कहा कि यह आर्थिक सहायता उन परिवारों के लिए एक छोटी सी सांत्वना है, जिन्होंने अपने होनहार बच्चों को इस हादसे में खो दिया। उन्होंने इस मानवीय संकट में समर्थन देने को अपना सामाजिक कर्तव्य बताया।
हादसे की दर्दनाक घटना
यह दुर्घटना तब हुई, जब गत 12 जून को एअर इंडिया का दुर्घटनाग्रस्त विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर से टकरा गया। इस हादसे में विमान में सवार कुल 242 यात्रियों और चालक दल में से केवल एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया। वहीं, अन्य 29 लोगों की मौत हुई, जिनमें चार मेडिकल छात्र भी शामिल थे।
डॉ. शमशीर की संवेदनाएं
डॉ. शमशीर ने सांत्वना राशि की घोषणा करते हुए कहा, ‘जब मैंने दुर्घटना के बाद मेस और छात्रावास की फुटेज देखी तो मैं हिल गया।’ गौरतलब है कि डॉ. शमशीर वायलिल यूएई आधारित वीपीएस हेल्थकेयर के संस्थापक हैं और भारत के प्रमुख उद्योगपति यूसुफ अली के दामाद भी हैं। वे चिकित्सा, शिक्षा और आपदा राहत के क्षेत्र में लगातार योगदान देते रहे हैं। 2010 में मैंगलोर विमान दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के लिए भी उन्होंने राहत पैकेज की घोषणा की थी।