
एअर इंडिया के बोइंग 787 विमानों की जांच में कोई बड़ी सुरक्षा खामी नहीं पाई गई : DGCA
नई दिल्ली, 17 जून। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि एअर इंडिया के बोइंग 787 विमानों की हाल ही में की गई जांच में कोई बड़ी सुरक्षा खामी सामने नहीं आई है। यह जांच गत 12 जून की दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रहे बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद की गई।
उल्लेखनीय है कि विमान हादसे के बाद सुरक्षा के मद्देनजर एअर इंडिया ने 12 जून से 17 जून के बीच बोइंग 787 विमानों से संचालित होने वाली 66 उड़ानें रद कर दी थीं, जिससे चिंता बढ़ गई थी।
DGCA ने एअर इंडिया में रखरखाव से संबंधित मुद्दों पर चिंता जताई
डीजीसीए ने एक बयान में कहा, ‘एअर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े पर हाल ही में की गई जांच में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई। विमान और संबंधित रखरखाव प्रणालियां मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाई गईं।’ हालांकि, डीजीसीए ने एअर इंडिया में रखरखाव से संबंधित मुद्दों पर चिंता जताई और एयरलाइन को अपने विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने का निर्देश दिया।
12 जून से 17 जून के बीच एअर इंडिया ने रद की 66 उड़ानें
DGCA ने खुलासा किया कि 12 जून से 17 जून के बीच एअर इंडिया ने 66 उड़ानें रद कर दीं, जिन्हें बोइंग 787 विमानों का उपयोग करके संचालित किया जाना था। इस अवधि के दौरान, एयरलाइन ने B787 के साथ 248 उड़ानें संचालित कीं।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइनों को DGCA ने जारी किए निर्देश
रखरखाव से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए DGCA ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइनों को कुछ निर्देश जारी किए हैं। बयान में कहा गया है, ‘एयरलाइन को इंजीनियरिंग, संचालन, ग्राउंड हैंडलिंग इकाइयों में आंतरिक समन्वय को मजबूत करने और ऐसे मुद्दों के कारण उड़ानों की देरी को कम करने के लिए पर्याप्त पुर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।’
रिपोर्ट के अनुसार, डीजीसीए ने परिचालन और सुरक्षा संबंधी विभागों को समय पर अपडेट प्राप्त करने के लिए अधिक व्यवस्थित और रीयल टाइम दोष रिपोर्टिंग तंत्र के कार्यान्वयन की भी सिफारिश की है। इससे निर्णय लेने में सुधार और डाउनस्ट्रीम व्यवधानों को कम करने की उम्मीद है।
एअर इंडिया व एअर इंडिया एक्सप्रेस की प्रतिदिन 1000 से अधिक उड़ानें
एअर इंडिया वर्तमान में 33 बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों का परिचालन करती है और कुल मिलाकर, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस प्रतिदिन 1000 से अधिक उड़ानें संचालित करती हैं। अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद डीजीसीए ने 787 विमानों की जांच का आदेश दिया था। मंगलवार को डीजीसीए ने एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी की।