भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स में 1046 अंकों की उछाल, निफ्टी भी 25100 के ऊपर पहुंचा
मुंबई, 20 जून। एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत और भूराजनीतिक तनाव में राहत की उम्मीद के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट न सिर्फ थमी बल्कि दोनों बेंचमार्क – इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने जबर्दस्त रिकवरी दिखाई। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1026 अंकों की बढ़ोतरी से फिर 82,000 का स्तर पार पहुंचा वहीं निफ्टी ने भी 319 अंकों की बढ़त से वापस 25,100 का स्तर पार कर लिया।
सेंसेक्स 82,408.17 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 81,354 के लेवल पर खुला और 1046.30 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,408.17 अंक पर बंद हुआ। अंतिम घंटे में सूचकांक ने 82,494.49 का उच्चस्तर भी देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर लाभ में रहे और सिर्फ एक में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 319.15 अंकों की बढ़त
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 24,787 के लेवल पर खुला और 319.15 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,112.40 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 46 के शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए जबकि चार में नुकसान देखने को मिला।
निवेशकों को एक ही सत्र में 4 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा
दोनों बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.20 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र में लगभग 443 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 447 लाख करोड़ रुपये से हो गया। इससे निवेशकों को एक ही सत्र में चार लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक सर्वाधिक 3.58 प्रतिशत चढ़ा
निफ्टी में शामिल कम्पनियों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक सर्वाधिक 3.58 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा। इसके बाद भारती एयरटेल में 3.19 प्रतिशत, ट्रेंट में 3.05 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.9 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 2.44 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
वहीं सबसे ज़्यादा नुकसान बजाज ऑटो को हुआ, जो 1.48 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प में 1.05 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 0.12 प्रतिशत व डॉ रेड्डीज में 0.07 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो वे सभी हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे ज़्यादा बढ़त निफ्टी कैपिटल मार्केट देखी गई, जो 2.84 प्रतिशत तक उछल गया। इसके बाद निफ्टी रियल्टी में 2.11 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.89 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.64 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 1.49 प्रतिशत, निफ्टी सर्विसेज सेक्टर में 1.34 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
