देश में एम्स की संख्या 7 से बढ़कर 23 पहुंची, मेडिकल कॉलेज भी हुए दोगुने : अमित शाह
बेंगलुरु, 20 जून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। इसी क्रम में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की संख्या सात से बढ़कर 23 हो गई है और मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है।
ಅದಿಚುಂಚನಗಿರಿ ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾಲಯದ ಬೆಂಗಳೂರು ಕ್ಯಾಂಪಸ್ ಉದ್ಘಾಟನಾ ಸಮಾರಂಭವನ್ನು ಉದ್ದೇಶಿಸಿ ಮಾತನಾಡುತ್ತಿದ್ದೇನೆ.
Speaking at the inauguration ceremony of the Bengaluru campus of Adichunchanagiri University. https://t.co/N5aczUF6Ax
— Amit Shah (@AmitShah) June 20, 2025
बेंगलुरु स्थित अदिचुंचनगिरी यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन
अमित शाह ने बेंगलुरु स्थित अदिचुंचनगिरी यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 12 करोड़ घरों में शौचालय बनवाए, फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की, योग दिवस मनाने की परंपरा शुरू की और मिशन इंद्रधनुष के तहत मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया। इसके साथ ही ‘पोषण अभियान’ से माताओं और बच्चों के पोषण की चिंता की गई, ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया और प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना से सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
संप्रति 780 मेडिकल कॉलेज, MBBS की सीटें भी 1,18,000 तक पहुंचीं
शाह ने कहा, “2014 में देश में केवल 7 AIIMS थे, जो अब बढ़कर 23 हो गए हैं। पहले जहां देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, अब उनकी संख्या 780 हो गई है। MBBS की सीटें भी 1,18,000 तक पहुंच गई हैं।” उन्होंने अदिचुंचनगिरी मठ की भी सराहना की और कहा कि इस संस्था ने अनेक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अध्यात्म और निःस्वार्थ सेवा से जोड़ा है।
ಬಿಜೆಪಿ ಹಿರಿಯ ನಾಯಕರು ಹಾಗೂ ಕರ್ನಾಟಕದ ಮಾಜಿ ಮುಖ್ಯಮಂತ್ರಿಗಳಾದ ಶ್ರೀ ಬಿ. ಎಸ್. ಯಡಿಯೂರಪ್ಪ ಅವರನ್ನು ಬೆಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ಭೇಟಿ ಮಾಡಲಾಯಿತು.@BSYBJP pic.twitter.com/sUlO4yvRKR
— Amit Shah (@AmitShah) June 19, 2025
गौरतलब है कि अमित शाह गुरुवार की शाम बेंगलुरु पहुंचे थे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से भी मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “बेंगलुरु में वरिष्ठ भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से मुलाकात की।”
