1. Home
  2. हिंदी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. रेल यात्रियों को सहूलियत : मुंबई सहित कई रूटों पर 17 स्पेशल ट्रेन सेवाएं विस्तारित
रेल यात्रियों को सहूलियत : मुंबई सहित कई रूटों पर 17 स्पेशल ट्रेन सेवाएं विस्तारित

रेल यात्रियों को सहूलियत : मुंबई सहित कई रूटों पर 17 स्पेशल ट्रेन सेवाएं विस्तारित

0

नई दिल्ली, 30 जून। भारतीय रेलवे कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही विभिन्न रूटों पर पिछले कुछ महीनों से बंद ट्रेनें पर फिर बहाल कर रही है तो कुछ ट्रेन सेवाओं में विस्तार करने का फैसला किया है। इस क्रम में अलग-अलग जोन की कुल 17 स्पेशल ट्रेनों का विस्तारीकरण किया गया है।

  • मध्य रेलवे

इस क्रम में मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 02903 पुणे-जयपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर बुधवार और रविवार को चार जुलाई से 29 सितंबर तक विस्तारित कर दी है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02904 जयपुर-पुणे द्वि स्पाताहिक स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को तीन जुलाई से 28 सितंबर तक अपनी सेवाएं देगी।

  • पश्चिम रेलवे

दूसरी तरफ पश्चिमी रेलवे ने और सात जोड़ी विशेष ट्रेनों को विस्तारित कर दिया है। पश्चिम रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 02989 दादर-अजमेर त्रिसाप्ताहिक त्योहार स्पेशल को एक जुलाई की जगह 30 सितंबर तक विस्तारित कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर त्योहार स्पेशल दो जुलाई की जगह दो अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गई है।

ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक त्योहार विशेष 29 जून की जगह अब 28 सितंबर तक सर्विस देगी जबकि ट्रेन संख्या 02490 दादर-बीकानेर द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष 30 जून की जगह 29 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है।

ट्रेन संख्या 04818 दादर-भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन 29 जून की जगह एक अक्टूबर तक सर्विस देगी। ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर त्रिसाप्ताहिक त्योहार विशेष 29 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है। ट्रेन संख्या 09708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस त्योहार विशेष 30 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है।

ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष 27 सितंबर तक, ट्रेन संख्या 02489 बीकानेर-दादर द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष 28 सितंबर तक, ट्रेन संख्या 04817 भगत की कोठी-दादर द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष 30 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है।

ट्रेन संख्या 02939 पुणे-जयपुर द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष 20 सितंबर तक, ट्रेन संख्या 02940 जयपुर-पुणे द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष 28 सितंबर तक, ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन तक और ट्रेन संख्या 09602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक त्योहार विशेष 27 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है।

  • उत्तर रेलवे

उत्तर रेलवे ने भी पठानकोट-जोगिंदर नगर कांगड़ा घाटी रेल खंड पर अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस विशेष गाडि़यां चलाने का फैसला लिया है।

tags:

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code