1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. पंजाब : भगवंत मान ने 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, बोले – ‘हमें यहीं रहकर देश ठीक करना है’
पंजाब : भगवंत मान ने 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, बोले – ‘हमें यहीं रहकर देश ठीक करना है’

पंजाब : भगवंत मान ने 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, बोले – ‘हमें यहीं रहकर देश ठीक करना है’

0
Social Share

खटकड़ कलां (शहीद भगत सिंह नगर), 16 मार्च। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने बुधवार को यहां पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्य के इतिहास में पहली बार राजभवन से बाहर हुआ शपथ समारोह

पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब राजभवन की बजाय एक गांव में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘आप’  के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई ‘आप’ नेता मौजूद रहे। भगवंत मान की पूर्व पत्नी और उनके दोनों बच्चों ने भी समारोह में हिस्सा लिया। दिलशान मान और सीरत कौर मान समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका से आए हैं।

48 वर्षीय भगवंत मान ने पंजाबी भाषा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है। दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने। यहीं रहकर काम करेंगे। खेती, रोजगार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है। आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है।’

मान ने कहा, ‘यहां आने की एक खास वजह है। पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे। अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है। जिन्होंने हमें ये देश दिया, उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है। वे हमारे दिल में बसे हैं।’

दिल्ली मॉडल सरीखे स्कूल और अस्पताल बनाएंगे

अरविंद केजरीवाल सरकार मॉडल का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं, वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे।’

शपथ समारोह में पुरुष पीली पगड़ी पहने और महिलाएं पीले रंग के दुपट्टे ओढ़े नजर आईं। भगवंत मान ने राज्य के लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता देते हुए कहा था कि उनके साथ पंजाब के तीन करोड़ लोग शपथ लेंगे। उन्होंने कहा था कि पूरा पंजाब, भगत सिंह और बाबासाहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने की शपथ लेगा। मान ने पंजाबी में ट्वीट किया था, ‘ सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। भगत सिंह और बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां गांव में शपथ लेगा।’

समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान ने कहा, ‘जो नई सरकार आम आदमी पार्टी की बनी है, उसमें लगता भी है कि सभी आम आदमी हैं। पार्टी आम है, परन्तु विचार खास हैं। पंजाब खुशहाल हो, सुख शांति हो।’

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 में से 92 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया और शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन एवं कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया। इनमें सत्ताधारी कांग्रेस तो सिर्फ 18 सीटों पर सिमट कर रह गई जबकि भाजपा (2) और अकाली दल (3) पांच का आंकड़ा पार करने को तरस गए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code