
बलूच विद्रोहियों का बड़ा दावा – ‘हमने पाकिस्तान के 214 सैन्य बंधकों को मार डाला’
नई दिल्ली, 15 मार्च। पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में एक यात्री ट्रेन का अपहरण करने वाले बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने सभी 214 सैन्य बंधकों को मार डाला है, क्योंकि बलूच राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के लिए सौदे के लिए उनकी 48 घंटे की समय सीमा समाप्त हो गई थी।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी क्रम में पाकिस्तानी सेना के दावे को भी खारिज कर दिया कि सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है। बीएलए ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार की “जिद” ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया। बुधवार को, विद्रोहियों ने सरकार को बलूच राजनीतिक कैदियों और कार्यकर्ताओं को रिहा करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
बलूच विद्रोहियों ने अगवा कर ली थी ट्रेन
दरअसल बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की मांग करने वाले अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक को उड़ाने के बाद पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। उस समय ट्रेन में 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। ट्रेन को कब्जे में लेने के बाद बीएलए के विद्रोहियों ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जाने दिया था।
बीएलए ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक जिद और सैन्य अहंकार का प्रदर्शन करते हुए न केवल गंभीर वार्ता से परहेज किया, बल्कि जमीनी हकीकत से भी आंखें मूंद लीं। इस जिद की वजह से सभी 214 बंधकों को मार दिया गया।’
ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर सुरक्षाकर्मी थे। बंधकों को छुड़ाने के लिए अभियान चलाने वाली पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 30 घंटे के अभियान के बाद बुधवार को घेराबंदी समाप्त हो गई, जिसमें सभी 33 विद्रोही मारे गए। सेना ने यह भी दावा किया था कि हमले में 23 सैनिक, तीन रेलवे कर्मचारी और पांच यात्रियों सहित कुल 31 लोगों की जान गई।
बलूच विद्रोहियों का दावा
हालांकि, बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान के दावे का खंडन करते हुए कहा कि भीषण लड़ाई जारी है और सुरक्षा बलों को ‘भारी नुकसान’ उठाना पड़ रहा है। अपने ताजा बयान में, बीएलए ने दावा किया कि दर्रा-ए-बोलन नामक ऑपरेशन में उसके 12 कर्मी मारे गए।
BLA का एक और हमला, पाक आर्मी के काफिले को बम से उड़ाया
इस बीच बीएलए ने एक और बड़ा हमला कर दिया है। इस बार बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को बम से उड़ा दिया। यह दावा बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार पूर्वाह्न करीब नौ बजे तरबत में दे बलूच के पास सी पीक रोड पर पाकिस्तानी सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के जवान हताहत हुए हैं। हालांकि अधिकारियों ने अब तक इस संबंध में कोई विवरण नहीं दिया है।
बलूचिस्तान में पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी सेना पर यह दूसरा विस्फोट है। इससे एक दिन पहले हरनई में पाकिस्तानी सेना के बम निरोधक दस्ते के पैदल सैनिकों को उस समय निशाना बनाया गया, जब वे रेलवे ट्रैक पर सफाई में व्यस्त थे।