1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बांगलादेश में हिन्दुओं पर हमले जारी : गायक राहुल आनंद का घर जलाया गया, एक्टर शांतो को पिता समेत उतारा मौत के घाट
बांगलादेश में हिन्दुओं पर हमले जारी : गायक राहुल आनंद का घर जलाया गया, एक्टर शांतो को पिता समेत उतारा मौत के घाट

बांगलादेश में हिन्दुओं पर हमले जारी : गायक राहुल आनंद का घर जलाया गया, एक्टर शांतो को पिता समेत उतारा मौत के घाट

0
Social Share

नई दिल्ली, 7 अगस्त। हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिन्दुओं पर हमले लगातार जारी हैं। सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे वाले दिन और मंगलवार को सरकार के गठन वाले दिन देश में जमकर हिंसा हुई। इस दौरान हिन्दुओं को जमकर निशाना बनाया गया। उनके घरों में लूटपाट जारी है तो कई जगहों से उनपर हमले की खबरें भी आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार के वीडियो की बाढ़ आ गई है। कई वीडियो में हिन्दुओं को पीटते हुए और मंदिरों में आगजनी करते हुए दिखाया गया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ ही शेख हसीना की पार्टी से जुड़े नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। आवामी लीग से जुड़े कई नेताओं के घरों में आग लगा दी जा रही है।

हिन्दू गायक राहुल आनंद के घर में लूट और आगजनी

इस क्रम में इस्लामी कट्टरवादी ताकतों ने प्रसिद्ध बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के ढाका के धानमंडी स्थित 140 साल पुराने घर पर हमला किया। इस दौरान उपद्रवियों ने हिन्दू गायक के घर में आग लगा दी, जिसमें 3 हजार से अधिक वाद्य यंत्र जलकर राख हो गए। आग लगाने से पहले उनके घर के सामानों को लूटा गया। इस दौरान आंतक फैला रहे लोगों ने घर के फर्नीचर तक उठा ले गए। राहुल आनंद के परिवार ने किसी तरह अज्ञात स्थान पर भागकर अपनी जान बचाई है।

घर में रखे 3 हजार से अधिक वाद्य यंत्र जलकर राख

बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राहुल आनंद का घर सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था। उसे लूटा गया और आग लगाकर नष्ट कर दिया गया।राहुल आनंद से जुड़े लोगों ने डेली स्टार को बताया, ‘राहुल दा का परिवार इस समय सदमें में है और उसने एक गुप्त स्थान पर शरण ली है, जिसके बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी है।’ बताने वाले शख्स सैफुल इस्लाम जरनाल ने कहा कि वे कहां छुपे हैं, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।

बांग्लादेशी अभिनेता शांतो खान व उनके पिता सलीम को भीड़ ने मार डाला

वहीं बांग्लादेश में फिल्म अभिनेता शांतो खान और उनके पिता सलीम खान को भी भीड़ ने पीट-पीटरकर मौत के घाट उतार दिया। शांतो खान के पिता फिल्म निर्माता और निर्देशक थे। सलीम खान शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। शांतो खान और उनके पिता की हुई मौत की बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शांतो खान और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रवियों के निशाने पर आ गए। शुरुआत में उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद की जान बचा ली थी, लेकिन उसके बाद भीड़ ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

10 मंदिरों पर हमला और आगजनी

बांग्लादेश से आ रही रिपोर्टों के अनुसार सोमवार और मंगलवार की हिंसा में कम से कम 97 जगहों पर हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। इस दौरान हिन्दुओं के घरों और दुकानों में लूटपाट की गई और आग लगा दिया गया. कम से कम 10 हिन्दू मंदिरों पर भी हमला किया गया।

इन जिलों में हिन्दुओं पर हमले जारी

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर, शेरपुर किशोरगंज, सिराजगंज, मुगरा, नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल,फेनी चटगांव, उत्तर-पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज जैसी जगहों पर भीड़ का आतंक जारी है। इन स्थानों पर इस्लामी कट्टरवादी हिन्दुओं पर हमले कर रहे हैं और उनकी संपत्तियों को लूट रहे हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code