1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. गोवा चुनाव : केजरीवाल ने मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को दिया ‘आप’ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव
गोवा चुनाव : केजरीवाल ने मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को दिया ‘आप’ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव

गोवा चुनाव : केजरीवाल ने मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को दिया ‘आप’ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। गोवा विधानसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तत्पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री व गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को ‘आप’ में शामिल होने और चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है।

भाजपा की पहली सूची में उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं

दरअसल, सत्तारूढ़ भाजपा ने गोवा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने जिन 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, उनमें उत्पल का नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि उत्पल पणजी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। हालांकि भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट पर भरोसा जताया है। 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में मोंटेसेरेट ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

पणजी की जगह दूसरे विकल्प पर उत्पल से हो रही चर्चा

हालांकि भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी ने पहली सूची जारी करने के दौरान कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर और उनका परिवार हमारा परिवार है। हमने उनके पुत्र को पणजी की जगह दो विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने पहले के लिए मना कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा की जा रही है। हमें लगता है कि वह मान जाएंगे।’ उत्पल ने भी पणजी में पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपना मत बहुत जल्द साफ कर दूंगा।’

सूची जारी होते ही केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज और उत्पल को दिया ऑफर

फिलहाल भाजपा की पहली लिस्ट आने के कुछ देर बाद ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘गोवा के लोग इस बात से बहुत दुखी है कि भाजपा ने इस्तेमाल करने और फिर उसे फेंक देने की रणनीति पर्रिकर परिवार के साथ भी बनाए रखी है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। उत्पल जी का ‘आप’ में शामिल होने और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का स्वागत है।’

शिवसेना नेता संजय राउत भी उत्पल को बता चुके हैं योग्य उम्मीदवार

शिवसेना के संजय राउत ने भी कुछ दिन पहले उत्पल पर्रिकर को एक योग्य उम्मीदवार बताते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, ‘यदि उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो मैं प्रस्ताव करता हूं कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी सहित सभी गैर-भाजपा दलों को उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करना चाहिए और उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहिए। यह मनोहर भाई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।!’

आप ने अमित पालेकर को घोषित कर रहा है सीएम प्रत्याशी

उल्लेखनीय है कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। ‘आप’ ने पेशे से अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता अमित पालेकर को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है।

गौरतलब है कि गोवा में चुनाव पूर्व दो बड़े गठबंधन बने हैं। कांग्रेस ने जीएफपी के साथ गठबंधन किया है। जीएफपी एक क्षेत्रीय संगठन है, जो 2017 में मनोहर पर्रिकर सरकार का हिस्सा था जबकि तृणमूल कांग्रेस को एमजीपी के रूप में एक क्षेत्रीय भागीदार मिला है, जिसने शिवसेना के साथ गठबंधन में 2017 का चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code