अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले अमित शाह – ‘आग इतनी तेज फैली कि किसी को बचाने का नहीं मिला मौका’
अहमदाबाद, 12 जून। अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे की सूचना के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गुरुवार शाम ही गृह राज्य पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां असारवा स्थित सिविल अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
दुखद दुर्घटना के बाद पूरा देश शोक में है – शाह
अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद में एअर इंडिया की उड़ान AI171 के दुखद दुर्घटना के बाद पूरा देश शोक में है। इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए शाह ने आश्वासन दिया कि सरकार इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें पूरा समर्थन दे रही है।
Visited the hospital and met with the people injured in the tragic plane crash in Ahmedabad. Spoke with the affected family members and assured them of every possible support required for the swift recovery of the injured. Also discussed with the doctors about their present… pic.twitter.com/9et40tlRZy
— Amit Shah (@AmitShah) June 12, 2025
यात्रियों की पहचान के बाद ही अधिकृत रूप से जारी होगा मृत्यु का आंकड़ा
शाह ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में आग इतनी तेजी से फैली की कुछ भी बचाने का कोई मौका नहीं था। उन्होंने कहा, ‘इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। इसमें से एक यात्री के बचने का अच्छा समाचार मिला है। मैं उनको मिलकर आया हूं। मृत्यु का आंकड़ा DNA टेस्टिंग और यात्रियों की पहचान के बाद ही अधिकृत रूप से जारी होगा।’
Inspected the site of the fatal plane crash in Ahmedabad. The whole nation is mourning the unfortunate incident. Our thoughts and prayers are with the families who have lost their loved ones. pic.twitter.com/V2wkWz3ljh
— Amit Shah (@AmitShah) June 12, 2025
उऩ्होंने कहा, ‘घटना के तुरंत बार गुजरात सरकार ने आपदा प्रबंधन की सारी इकाइयों को अलर्ट करते हुए मिलकर राहत बचाव का कार्य चालू किया। विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था, जिससे तापमान इतना उच्च हो गया कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। सभी यात्रियों के शव को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। जितने यात्रियों के परिजन पहुंच गए हैं, उनका DNA लेने का काम भी 2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा। जिनके परिजन विदेश में हैं, उनको सूचित कर दिया गया है।’
गृह मंत्री शाह ने अपने दौरे के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गृह मंत्रालय और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी की। इस बैठक का उद्देश्य बचाव, चिकित्सा प्रतिक्रिया और जांच प्रयासों में समन्वय स्थापित करना था।
शोक जताने के साथ त्वरित काररवाई का दिया था आश्वासन
इससे पहले दिन में, अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा था कि वे ‘अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना से शब्दों से परे दुखी हैं।’ उन्होंने कहा कि आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया था और उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और अहमदाबाद पुलिस आयुक्त से बात कर स्थिति का जायजा लिया और जमीन पर आपातकालीन प्रयासों में समन्वय स्थापित किया।
Pained beyond words by the tragic plane crash in Ahmedabad. Disaster response forces have been quickly rushed to the crash site. Spoke with the Gujarat Chief Minister Shri Bhupendra Patel, Home Minister Shri Harsh Sanghavi, and Commissioner of Police Ahmedabad to assess the…
— Amit Shah (@AmitShah) June 12, 2025
उच्चस्तरीय समिति गठित करेगी सरकार – राममोहन नायडू
इस बीच दिल्ली से शाह के साथ ही अहमदाबाद पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद कहा कि सरकार विमानन सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करेगी।
