
तमिलनाडु पहुंचे अमित शाह : मदुरै के मीनाक्षी मंदिर में की पूजा-अर्चना, भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक
मदुरै, 8 जून। तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुजारियों और अधिकारियों ने पारंपरिक ‘पूर्ण कुंभम’ सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। अमित शाह ने मंदिर में लगभग 30 मिनट बिताए और विभिन्न सन्निधियों में दर्शन किए। मंदिर के सभी चार प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं को पूरी जांच के बाद केवल तीन प्रवेश द्वारों से ही प्रवेश की अनुमति दी गई।
Fortunate to have offered puja at the iconic Meenakshi Amman Temple in Madurai today. Prayed, seeking the blessings of the Maa for the continued progress of the nation and well-being of our citizens. pic.twitter.com/Zgv5CQEUvc
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2025
पूर्वी टॉवर के प्रवेश द्वार को आम जनता के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। कल रात यहां पहुंचे अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के साथ बैठक की। भाजपा के चुनाव रणनीतिकार शाह ने रोड मैप पर चर्चा करने और चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए तमिलनाडु पार्टी की राज्य कोर समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की।
மதுரை மீனாட்சி அம்மன் கோவிலில் இன்று பூஜை செய்ததில் மகிழ்ச்சி. நாட்டின் தொடர்ச்சியான முன்னேற்றத்திற்கும், நமது குடிமக்களின் நல்வாழ்விற்கும் அன்னையின் ஆசிகளைப் பெற்று பிரார்த்தனை செய்தேன். pic.twitter.com/nC80NDTWp5
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2025
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व प्रमुख के अन्नामलाई तमिलिसाई सौंदरराजन, वनथी श्रीनिवासन सहित विधायक, पार्टी के प्रदेश महासचिव राम श्रीनिवासन, एच राजा सहित राष्ट्रीय शासी परिषद के सदस्य, पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक और पार्टी के प्रभारी सदस्यों सहित सभी शीर्ष वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
अमित शाह ने कहा, “शाम को भाजपा के राज्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।” गौरतलब है कि तमिलनाडु में 10 महीने से कम समय में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है शाह सहयोगी दलों के साथ निकट समन्वय में अगले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेंगे