1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान से तनाव के बीच वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन – गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे राफेल व सुखोई सरीखे लड़ाकू विमान
पाकिस्तान से तनाव के बीच वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन – गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे राफेल व सुखोई सरीखे लड़ाकू विमान

पाकिस्तान से तनाव के बीच वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन – गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे राफेल व सुखोई सरीखे लड़ाकू विमान

0
Social Share

शाहजहांपुर, 2 मई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने आज जबर्दस्त शक्ति प्रदर्शन किया। इसके तहत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के जांबाजों ने राफेल, सुखोई और जगुआर सरीखे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों के साथ बड़ा अभ्यास किया। एयर स्ट्रिप पर दिन के साथ रात में भी पहली बार विमानों की लैंडिंग परखने की तैयारी है। भारत-पाक तनाव के बीच इस अभ्यास को काफी अहम माना जा रहा है।

15 लड़ाकू विमानों ने आंधी-तूफान के बीच टच एंड गोकिया

गंगा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना की इस एक्सरसाइज के तहत 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर जगुआर व मिराज जैसे 15 लड़ाकू विमानों ने आंधी-तूफान के बीच ‘टच एंड गो’ किया। फिलहाल सबसे पहले C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने एक्सप्रेस-वे पर ‘टच एंड गो’ किया। इसके बाद जगुआर, मिग और राफेल विमानों ने एक साथ आसमान में करतब दिखाए।

सिर्फ AN-32 लड़ाकू विमान ने एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग की। उसे आगे बढ़ना था, लेकिन हवा की गति इतनी तेज थी कि वह आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद पायलट ने विमान को 180 डिग्री घुमाकर उसका रुख हवा की दिशा में मोड़ दिया।

नाइट लैंडिंग शो भी होगा, शनिवार को भी फाइटर प्लेन एयर शो करेंगे

करीब दो घंटे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अभ्यास किया। शाम को तीन घंटे का नाइट लैंडिंग शो होगा, जो शाम 7 बजे शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा। शनिवार को भी दिन में फाइटर प्लेन एयर शो करेंगे। हालांकि, नाइट शो नहीं होगा।

वस्तुतः गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का चौथा ऐसा एक्सप्रेस-वे है, जिसमें हवाई पट्टी है। यह रात में लैंडिंग की क्षमता वाला देश का पहला एक्सप्रेस-वे है। गंगा एक्सप्रेस-वे 36,230 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह 594 किलोमीटर लंबा है, जो मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code