
इंग्लैंड पर जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले – ‘मैं खास प्लानिंग के साथ बल्लेबाजी करने उतरा था’
कटक, 9 फरवरी। पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं के घेरे में आ चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए रविवार की रात निश्चित रूप से काफी राहत प्रदान करने वाली रही। आखिरकार, बाराबती स्टेडियम में उनके बल्ले से विस्फोटक शतक (119 रन, 90 गेंद, सात छक्के, 12 चौके) जो निकल चुका था। इस क्रम में 37 वर्षीय मुंबइया बल्लेबाज ने 15 माह बाद एक दिनी अंतरराष्ट्रीय शतक से यदि अपना खोया फॉर्म पाया तो टीम इंडिया ने दूसरे एक दिनी में चार विकेट की जीत से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।
— yogesh kumar gupta (@gkyogesh) February 9, 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी से 10 दिन पहले सिर्फ 76 गेंदों पर एक दिनी करिअर का 32वां शतक जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित ने मैच के बाद बताया कि वह खास प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया। यह एक अहम सीरीज है। लेकिन मैं किस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं, इसके लिए प्लान बनाया था कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है।’
रोहित के बल्ले से 15 माह बाद निकला शतक, टीम इंडिया ने एक दिनी सीरीज में ली निर्णायक बढ़त
रोहित ने कहा, ‘यह प्रारूप टी20 से अलग है और टेस्ट से छोटा है। मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था। मैंने खुद को तैयार किया था। स्टंप की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है। जब आप काली मिट्टी की पिच पर खेलते हैं तो गेंद पिच पर स्किड होती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा फेस दिखाएं।’
IND vs ENG 2025, 2nd ODI: Match Presentation https://t.co/xKcjqu9RCi
— yogesh kumar gupta (@gkyogesh) February 9, 2025
शुभमन गिल की तारीफ की
उल्लेखनीय है कि भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तीसरे विकेट पर रोहित व श्रेयस अय्यर के बीच भी 70 रनों की भागीदारी हुई। रोहित ने युवा बल्लेबाज व उप कप्तान गिल की तारीफ करते हुए कहा – ‘मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सपोर्ट मिला। हम एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं, गिल एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है और वह स्थिति से घबराते नहीं हैं। यदि मैं गलत नहीं हूं तो आंकड़े भी वही हैं।’