1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अहमदाबाद विमान हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा, अस्पताल में चल रहा इलाज, शेष 241 लोगों की मौत
अहमदाबाद विमान हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा, अस्पताल में चल रहा इलाज, शेष 241 लोगों की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा, अस्पताल में चल रहा इलाज, शेष 241 लोगों की मौत

0
Social Share

अहमदाबाद, 12 जून। अहमदाबाद में गुरुवार की दोपहर एअर इंडिया विमान हादसे में एक व्यक्ति चामत्कारिक रूप से बच गया जबकि विमान में सवार अन्य 241 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने यह जानकारी दी। इससे पहले मलिक ने कहा था कि किसी भी यात्री के बचने की संभावना नहीं है।

अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘पुलिस को सीट 11ए में एक व्यक्ति जीवित मिला। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।’

जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश ब्रिटिश नागरिक हैं

जीवित बचे व्यक्ति की पहचान विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई है, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं और गुजरात यात्रा के बाद लंदन लौट रहे थे। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि वह सीट 11ए पर बैठे थे और दुर्घटना के बाद पुलिस ने उन्हें बचा लिया। विश्वास ने अस्पताल में मीडिया को बताया, ‘मेरे चारों ओर शव पड़े थे, मेरे चारों ओर विमान के टुकड़े थे। किसी ने मुझे उठाया और एम्बुलेंस में रखा।‘

भाई के साथ लंदन लौट रहे थे विश्वास रमेश

विश्वास का अहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनके सीने, आंख और पैरों पर गहरी चोटें आई हैं। वह अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यात्रा कर रहे थे। विश्वास ने कहा कि विमान के उड़ान भरने के 30 सेकेंड के भीतर ही समस्या शुरू हो गई थी। यह सब बहुत जल्दी हुआ।

DNA टेस्ट के बाद होगी पहचान

इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कुल 242 लोग सवार थे। एयर इंडिया के अनुसार  230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई थे। अन्य 12 में दो पायलट और 10 चालक दल के सदस्य थे। ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है। उनकी पहचान DNA टेस्ट के बाद ही संभव होगी।

डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था

स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों की पहचान के लिए उनके डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की है। मृतक के करीबी रिश्तेदार (माता-पिता या बच्चे) डीएनए सैंपल दे सकेंगे। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में यह डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। यह कसोटी भवन बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।

अस्पताल का आपातकालीन नंबर

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा (आपातकालीन) केंद्र में मरीज-उन्मुख उपचार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए दो फोन नंबरों की घोषणा की है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code