1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. Y20 शिखर सम्मेलन वाराणसी में आज से : 29 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 125 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे
Y20 शिखर सम्मेलन वाराणसी में आज से : 29 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 125 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे

Y20 शिखर सम्मेलन वाराणसी में आज से : 29 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 125 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे

0
Social Share

वाराणसी, 16 अगस्त। भारत की G20 अध्यक्षता के तहत देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में गुरुवार से यूथ20 (Y20) शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस चार दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की भी उपस्थिति रहेगी। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

सीएम योगी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की भी रहेगी मौजूदगी

उल्लेखनीय है कि भारत ने एक दिसम्बर, 2022 को एक वर्ष की अवधि के लिए 30 नवम्बर, 2023 तक G20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। इसकी अध्यक्षता के लिए भारत की थीम “वसुदेव कुटुंबकम” की सभ्यतागत मूल्य प्रणाली में निहित है, जिसका अर्थ है दुनिया एक परिवार है। इसलिए, भारत की G20 प्रेसीडेंसी का विषय : ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ है। G20 प्रेसीडेंसी के समग्र ढांचे के तहत, भारत सरकार के युवा मामले विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय को Y20शिखर सम्मेलन 2023 आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Y20 पूरे भारत में चर्चा आयोजित करने के लिए G20 के आधिकारिक सहभागिता समूहों में से एक है। यह युवाओं को G20 की प्राथमिकताओं पर अपनी आवाज और विचार व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

Y20 के प्रतिभागी निम्नलिखित पांच चिह्नित विषयों पर चर्चा करेंगे :-

  1. कार्य का भविष्य : उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल।
  2. शांति निर्माण और सुलह : युद्ध रहित युग की शुरुआत।
  3. जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण : स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना।
  4. साझा भविष्य : लोकतंत्र और शासन में युवा।
  5. स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा।

पंकज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 17 से 20 अगस्त, 2023 तक यहां आयोजित Y20 शिखर सम्मेलन में प्रमुख विशेषज्ञ, निर्णय निर्माता, G20 देशों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि/प्रतिनिधि, नॉलेज पार्टनर (IIM रायपुर), अकादमिक भागीदार (विश्वविद्यालय/संस्थान) एक साथ आएंगे। पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई चर्चाओं के निष्कर्षों से बनाई गई Y20 विज्ञप्ति पर बातचीत करने, अंतिम रूप देने और हस्ताक्षर करने के लिए G20 देशों के युवा विशेषज्ञों, निर्णय निर्माताओं और युवा प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा।

उन्होंने बताया, ‘यह Y20 कम्यूनिक पांच पहचाने गए विषयों पर हमारे सामान्य दृष्टिकोण के सार को प्रदर्शित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि युवा लोगों की आवाज उन लोगों द्वारा सुनी जाए, जो नीति पर उच्चतम स्तर के निर्णय लेते हैं।’

शिखर सम्मेलन युवाओं को नए अवसरों के बारे में जागरूक होने के लिए वर्तमान विषयों पर एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य प्रदान करेगा, आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान का निर्माण करेगा, भारतीय नीति-निर्माताओं के साथ बातचीत करने और सुझाव देने का अवसर देगा, युवाओं को स्थानीय समस्याओं के बारे में रचनात्मक रूप से सोचने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह सम्मेलन यह भी धारणा बनाता है कि युवा सक्रिय एजेंट हैं न कि ज्ञान के निष्क्रिय प्राप्तकर्ता और नेटवर्क बनाने के लिए मिश्रित समूह के साथ बातचीत करते हैं।

इसके अलावा, यह भारतीय ज्ञान संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय परामर्श के मूल्य पर एक परिप्रेक्ष्य प्रदान करेगा और उन्हें जागरूक होने के लिए मजबूर करेगा कि बाहरी दुनिया हमें प्रभावित कर सकती है, उन्हें परामर्श आयोजित करने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि Y20 शिखर सम्मेलन में सीएम योगी और अनुराग सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी। यह शिखर सम्मेलन अन्य हितधारकों के साथ सहयोग और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा और युवाओं के विकास में योगदान देगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंकज कुमार सिंह के अलावा वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, Y20 अध्यक्ष अनमोल सोविट और प्रशांत कक्कड़ (आईआईएस), पीआईबी, वाराणसी) भी मौजूद रहे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code