1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. IMF ने पाकिस्तान को दिया कर्ज तो उमर अब्दुल्ला ने लगाई लताड़, जानें क्या क्या कहा…
IMF ने पाकिस्तान को दिया कर्ज तो उमर अब्दुल्ला ने लगाई लताड़, जानें क्या क्या कहा…

IMF ने पाकिस्तान को दिया कर्ज तो उमर अब्दुल्ला ने लगाई लताड़, जानें क्या क्या कहा…

0
Social Share

जम्मू-कश्मीर, 10 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को लगभग एक अरब अमरीकी डालर की राशि को मंजूरी दे दी। इसे लेकर अब जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को फंड की मंजूरी देने को लेकर आईएमएफ को लताड़ लगाई है। उन्होंने सीधे तौर पर आईएमएफ पर आरोप लगाया है कि आईएमएफ पाकिस्तान को भारतीय शहरों को तबाह करने के लिए प्रतिपूर्ति करेगा और ऐसे में वह कैसे सोच सकता है कि उपमहाद्वीप में शांति स्थापित होगी?

  • उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुझे यकीन नहीं है कि “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय” कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा, जब आईएमएफ पाकिस्तान को पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किए गए सभी हथियारों के लिए प्रतिपूर्ति करेगा।”

 

  • आईएमएफ ने मंजूर की राशि

दरअसल, आईएमएफ ने शुक्रवार को मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत पाकिस्तान को लगभग एक अरब अमरीकी डालर जारी करने को मंजूरी दे दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी। जारी बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी दिए जाने और उसके खिलाफ भारत की मनमानी रणनीति की विफलता पर संतोष व्यक्त किया।’’

  • भारत ने किया विरोध

बता दें कि इससे पहले भारत ने आईएमएफ के इस कदम पर चिंता जताई थी। भारत ने पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड का हवावा देते हुए आशंका जताई कि आईएमएफ के इस ऋण का दुरुपयोग राज्य प्रायोजित सीमापार आतंकवाद के लिए किया जा सकता है। आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर का नया ऋण दिए जाने के प्रस्ताव का भारत ने विरोध भी किया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code