1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. यूपी, बिहार और बंगाल में सभी सात चरणों में होगी वोटिंग, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1 जून को मतदान
यूपी, बिहार और बंगाल में सभी सात चरणों में होगी वोटिंग, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1 जून को मतदान

यूपी, बिहार और बंगाल में सभी सात चरणों में होगी वोटिंग, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1 जून को मतदान

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को जो कार्यक्रम घोषित किया, उसमें सर्वाधिक 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार व पश्चिम बंगाल के रूप में कुल तीन राज्य ऐसे हैं, जहां सभी सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को एक साथ मतगणना कराई जाएगी। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, सात मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और एक जून को सातवां यानी आखिरी चरण का मतदान होगा।

22 राज्यों में एक ही चरण में हो जाएगा चुनाव  

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा जबकि चार राज्य – कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा व मणिपुर दो चरणों मों वोटिंग देखेंगे। छत्तीसगढ़ व असम में तीन चरणों में मतदान होगा जबकि ओडिशा, मध्य प्रदेश व झारखंड में चार चरणों में वोटिंग होगी। महाराष्ट्र के साथ जम्मू व कश्मीर में पांच चरणों में मतदान कराया जाएगा।

वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर 1 जून को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश की बात करें तो पहले व दूसरे चरण में आठ-आठ सीटों के लिए वोटिंग होंगी। तीसरे चरण में 10, चौथे चरण में 13, पांचवें व छठे चरण में 14-14 और सातवें व अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित 13 सीटों पर वोटिंग होगी।

पहले चरण की वोटिंग :  19 अप्रैल (8 सीट)

  • सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत।

दूसरा चरण : 26 अप्रैल (8 सीट)

  • अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।

तीसरा चरण : 7 मई (10 सीट)

  • संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली।

चौथा चरण : 13 मई (13 सीट)

  • शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।

पांचवां चरण : 20 मई (14 सीट)

  • मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।

छठा चरण : 25 मई (14 सीट)

  • सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही।

सातवां चरण : 1 जून (13 सीट)

  • महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज।

2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटें जीती थीं। भाजपा ने 71 और अनुप्रिया पटेल के अपना दल ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था, लेकिन 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के चलते भाजपा का समीकरण गड़बड़ा गया था, जो 64 सीटें ही जीत सका था। इस प्रकार भाजपा गठंबधन को नौ सीटों का नुकसान हुआ था।

2019 में भाजपा इन 16 सीटों पर हारी

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, राययबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना के रूप में 16 सीटों पर हार मिली थी।

इन 16 सीटों में से 10 बसपा, पांच सपा और एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन भाजपा ने उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की सीटों पर जीत हासिल कर ली। इस बार भाजपा का फोकस उन 14 सीटों पर ज्यादा रहेगा, जो उसके पास नहीं हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code