यूपी : रेलमंत्री ने कामाख्या एक्सप्रेस को दिखाई झंडी, गांधी परिवार पर साधा निशाना
लखनऊ, 6 जनवरी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से ने आज सुबह करीब 9.50 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधा। रेलमंत्री ने कहा कि यूपी ने बहुत पीएम दिए। एक बड़ा परिवार है जो यूपी को अपना साम्राज्य समझता था, लेकिन अब डरकर साउथ की ओर भाग गए। उस परिवार ने सिर्फ वोट लिया, दिया कुछ नहीं। और भी लोग हैं वो क्या काम करते थे, सबको पता है। मोदी जी के साथ योगी जी की डबल इंजन सरकार यूपी का विकास कर रही है। आज यूपी में 97 हजार करोड़ की योजनाएं चल रही हैं।
इस दौरान उन्होंने गोमतीनगर में नए कोच ट्रमिनल का शिलान्यास भी किया। साथ ही कानपुर ब्रह्मवर्त मेमू ट्रेन, मैलानी बिछिया ट्रेन से दो विस्ताडोम कोच को भी रवाना किया। गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन अब 10 जनवरी से नियमित रूप से दौड़ेगी। यह स्पेशल ट्रेन सात जनवरी को कामाख्या से शाम 7:30 बजे लखनऊ की ओर चलेगी। नियमित रूप से 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस का प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर से सुबह 10 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोगाईगांव, गोलपारा टाउन होकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे कामाख्या पहुंचेगी। जबकि वापसी में 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 11 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन गोमतीनगर रात 1:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास की चार, स्लीपर की छह, एसी थर्ड की छह और एसी सेकेंड की दो बोगियां होंगी।