ट्रंप ने अंतत: फोड़ा टैरिफ बम : भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त टैरिफ, अब कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हुआ
वॉशिगटन, 6 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार धमकियों के बाद बुधवार को अंततः भारत पर 25 फीसदी अतरिक्त टैरिफ का नया बम फोड़ दिया। रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी जाहिर करने के बीच ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी। उस घोषणा के साथ ही उन्होंने दावा किया था कि रूस की तरह भारत की इकोनॉमी भी डेड हो चुकी है।
ट्रंप ने बीते हफ्ते धमकी देते हुए कहा था, ‘भारत न केवल रुस से तेल खरीदता है, फिर उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस के हाथों कितने लोग मर रहे हैं, इसलिए मैं उन पर ज्यादा टैरिफ लगाऊंगा।’
प्रारंभिक टैरिफ गुरुवार से लागू होगा, अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद प्रभावी होगा
गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत पर पिछले सप्ताह 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था, जो एक अगस्त से प्रभावी होने वाला था। लेकिन फिर इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था और अब यह गुरुवार सात अगस्त से लागू होने वाला था। फिलहाल ट्रंप ने टैरिफ लागू होने से चंद घंटे पहले अतिरिक्त शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।
इसके साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। इस आदेश के बाद कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर, भारतीय वस्तुओं पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा। प्रारंभिक शुल्क सात अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद लागू होगा।
ज्ञातव्य है कि ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह रूस से तेल एवं गैस खरीदने के लिए भारत पर 24 घंटे में भारी शुल्क की घोषणा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस इस तेल बिक्री से हासिल राशि का इस्तेमाल कर रहा है जबकि भारत सस्ता तेल पाने के लिए इस पहलू पर ध्यान नहीं दे रहा है। ट्रंप ने 30 जुलाई को भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा करते समय भी कहा था कि वह रूस से तेल एवं गैस खरीदने की वजह से भारत पर अलग से जुर्माना लगाएंगे।
