
बंदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन शुरू, सिर्फ 3 घंटे में तय होगा जयपुर से दिल्ली सफर
नई दिल्ली, 2 जुलाई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने वाले बंदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन आज बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इस ट्रायल के दौरान यात्रियों को अगले 10 दिनों तक टोल नहीं देना होगा। एक्सप्रेसवे के शुरू होने से अब दिल्ली से जयपुर की यात्रा सिर्फ 2.5 से 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो पहले 5 से 6 घंटे लगते थे।
ट्रायल के दौरान यात्रियों को अगले 10 दिनों तक टोल नहीं देना होगा
67 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला यह आधुनिक एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे राजस्थान के दौसा जिले के बंदीकुई से जयपुर तक फैला हुआ है। वाहनों को इस सड़क पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की अनुमति दी गई है।
ट्रायल रन के दौरान एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता और सुविधाओं की जांच
अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रायल रन के दौरान एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता और सुविधाओं की जांच की जा रही है ताकि टोल वसूली शुरू होने से पहले किसी भी खामी को दूर किया जा सके। पहले ही दिन इस सड़क को आम ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। इसके अलावा खुरी इंटरचेंज को भी चालू कर दिया गया है, जिससे मनोहरपुर-कौथून हाईवे से आने वाला ट्रैफिक सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। यदि ट्रायल सफल रहा तो अगले 1-2 दिनों में अन्य इंटरचेंज भी खोल दिए जाएंगे।
66.91 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण पर 1,368 करोड़ रुपये खर्च
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक 66.91 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 1,368 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी.एस. जोइया ने बताया कि टोल वसूली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जैसे ही उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलेगी, टोल वसूली शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल ट्रैक्टर, मोटर साइकिल और कुछ अन्य प्रतिबंधित वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहनों को इस सड़क पर चलने की अनुमति दी गई है।
ट्रैक्टर, मोटर साइकिल और कुछ अन्य प्रतिबंधित वाहनों को अनुमति नहीं
पूरी तरह चालू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे न केवल जयपुर और दिल्ली के बीच की दूरी को कम करेगा, बल्कि बंदीकुई से जयपुर का सफर भी पहले के एक घंटे की तुलना में अब मात्र 25 से 30 मिनट में तय किया जा सकेगा। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, खुरी इंटरचेंज के जरिए मनोहरपुर-कौथून हाईवे और अन्य इंटरचेंज भी इस सड़क से जोड़े जाएंगे, जिससे गुरुग्राम से बंदीकुई तक का सफर भी मात्र तीन घंटे में संभव हो सकेगा।
प्राइवेट कारों के लिए प्रस्तावित टोल दरें निर्धारित
प्राइवेट कारों के लिए प्रस्तावित टोल दरों में जयपुर से बंदीकुई तक 66.91 किलोमीटर के लिए 150 रुपये, जयपुर-बंदीकुई-सोहना के लिए 550 से 560 रुपये, सोहना से गुरुग्राम छह लेन हाईवे के लिए 130 रुपये और जयपुर से दिल्ली तक कुल टोल 680 से 690 रुपये तक निर्धारित किया गया है। यह नया एक्सप्रेसवे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का अनुभव देगा।