
बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 288 अंक फिसला, निफ्टी 25500 के स्तर के नीचे आया
मुंबई, 2 जुलाई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अच्छी बढ़त के साथ खुला। लेकिन जल्द ही बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी व इंफ्रा सेक्टरों में बिकवाली का दबाव हावी हो गया और अंत में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 288 अंक फिसल गया वहीं एनएसई निफ्टी 88 अंकों की गिरावट से 25,500 के स्तर के नीचे आ गया।
सेंसेक्स 83,409.69 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरावट के साथ 83,409.69 पर बंद हुआ। सूचकांक 83,790 के लेवल पर खुला था और जल्द ही 237.72 अंकों की बढ़त से दिन के उच्चतम स्तर 83,935.01 पर जा पहुंचा। लेकिन बिकवाली के असर से यह दिन के हाई से 784.24 अंकों तक गिर गया और 83,150.77 के निम्न स्तर पर जा पहुंचा। हालांकि अंतिम घंटे में रिकवरी हुई। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 14 के शेयर लाभ में रहे जबकि 16 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 88.40 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी ने 25,588 को ओपनिंग दी, लेकिन यह 88.40 अंक या 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 23 में हरियाली रही।
मिडकैप व स्मालकैप में भी कमजोरी
मिडकैप और स्मालकैप सेगमेंट में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.18 प्रतिशत टूटा तो स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 प्रतिशत की गिरावट आई।
निफ्टी मेटल चढ़ा तो निफ्टी रियल्टी में तेज गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो बाजार में गिरावट के बावजूद निफ्टी मेटल 1.41 प्रतिशत तक बढ़ गया। उसके अलावा निफ्टी फार्मा में 0.32 प्रतिशत व निफ्टी ऑटो में 0.32 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। लेकिन निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.44 प्रतिशत तक लुढ़क गया। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ में 0.97 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.91 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.83 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.80 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
टाटा स्टील के स्टॉक में सबसे ज्यादा 3.64 प्रतिशत की बढ़त
निफ्टी से जुड़ी कम्पनियों में टाटा स्टील के स्टॉक में सबसे ज्यादा 3.64 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद जेएसडब्लयू स्टील में 2.95 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 2.11 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 1.86 प्रतिशत व मारुति सुज़ुकी में 1.45 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक 2.81 प्रतिशत तक लुढ़का
इसके उलट श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक सबसे ज्यादा 2.81 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद एचडीएफसी लाइफ में 2.5 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 2.44 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 2.24 प्रतिशत और एलएंडटी में 1.91 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
एफआईआई ने 1,970.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को भी बिकवाली जारी रखी और 1,970.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने अपनी खरीद जारी रखी और 771.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।