ICC टी20 रैंकिंग – शीर्ष पर काबिज अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, अब तक का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किया
दुबई, 1 अक्टूबर। बीते एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान लगातार तीन तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों से महफिल लूटने वाले अमृतसर के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के इतिहास में नया अध्याय लिखा और अब तक के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। वहीं वरुण चक्रवर्ती भी गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के सईम अयूब हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर की सूची में भारत के हार्दिक पंड्या को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए।
अभिषेक ने तोड़ा डेविड मलान का 5 वर्ष पुराना रिकॉर्ड
यूएई में गत रविवार को संपन्न एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की खिताबी जीत के बाद 25 वर्षीय अभिषेक ने इतिहास के सर्वश्रेष्ठ 931 रेटिंग अंक के साथ लगभग पांच वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 919 रेटिंग अंक का पिछला रिकॉर्ड अंग्रेज बल्लेबाज डेविड मलान के नाम था, जो उन्होंने 2020 में बनाया था।
एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे अभिषेक
एशिया कप के दौरान 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने अभिषेक ने टीम के अपने साथियों सूर्यकुमार यादव (912) और विराट कोहली (909) के पिछले सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक को भी पीछे छोड़ा। पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अभिषेक ने एशिया कप के सात मैचों में 44.85 के औसत से कुल 314 रन बनाए।
तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बरकरार
अभिषेक दूसरे स्थान पर चल रहे इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से 82 रेटिंग अंक आगे हैं। वहीं टीम इंडिया के उनके साथी हैदराबादी तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने तिलक टूर्नामेंट में कुल 213 रन बनाए।
बीते एशिया कप का इकलौता शतकीय प्रहार (भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच में 107 रन) जमाने वाले श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका दो स्थान के फायदे से करिअर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने टूर्नामेंट में 261 रन बनाए। टीम के उनके साथी कुसाल परेरा (दो स्थान के फायदे से नौवें), पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान (11 स्थान के फायदे से 13वें पायदान पर) और भारत के संजू सैमसन (आठ स्थान के फायदे से 31वें पायदान पर) की रैंकिंग में भी एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद सुधार हुआ है।
वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार
एशिया कप में कुल सात विकेट चटकाने वाले बीदर (कर्नाटक) के लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बने हुए हैं। टीम के उनके साथी कुलदीप यादव (नौ स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर), पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (12 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर) और बांग्लादेश के स्पिनर रिषाद हुसैन (छह स्थान के फायदे से 20वें पायदान पर) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
सईम अयूब ऑलराउंडर की सूची में पहली बार शीर्ष पर
उधर सईम अयूब भारतीय हरनफनमौला हार्दिक पंड्या को पछाड़कर पहली बार ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। अयूब बल्ले से बुरी तरह विफल रहे, लेकिन गेंद से उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट चटकाए, जिससे वह चार स्थान के फायदे से पंड्या को पीछे छोड़ते हुए ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर हैं। पंड्या दूसरे स्थान पर खिसक गए और अयूब से आठ रेटिंग अंक पीछे हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज (चार स्थान के फायदे से 13वें) और श्रीलंका के चरित असलंका (तीन स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
