1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. श्री काशी विश्वनाथ धाम में मोटे अनाज से बने लड्डुओं के प्रसाद ‘श्री अन्न प्रसादम्’ की बिक्री शुरू
श्री काशी विश्वनाथ धाम में मोटे अनाज से बने लड्डुओं के प्रसाद ‘श्री अन्न प्रसादम्’ की बिक्री शुरू

श्री काशी विश्वनाथ धाम में मोटे अनाज से बने लड्डुओं के प्रसाद ‘श्री अन्न प्रसादम्’ की बिक्री शुरू

0
Social Share

वाराणसी, 5 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज से बने लड्डुओं का प्रसाद ‘श्री अन्न प्रसादम्’ बेचने का फैसला लिया गया है। मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लक्ष्य से पीएम मोदी ने उन्हें ‘श्री अन्न’ का नाम दिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि काशी से निकली बात पूरी दुनिया में पहुंचती है और ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम’ के संदेश को दुनियाभर के सनातनी मानते हैं। इसलिए योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज का भोग लगा हुआ लड्डू प्रसादम् के रूप में बिकने लगा है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का आदि तमाम आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त होते हैं और सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं।

वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मोटे अनाज के लड्डू श्री अन्न प्रसादम बनवाए जा रहे हैं। प्रसाद की बिक्री शुरू हो गई है।

स्व-रोजगार उपायुक्त दिलीप सोनकर ने बताया श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रसाद का लड्डू पहले भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ही बनाती थीं। उन्हीं को ‘श्री अन्‍न प्रसादम्’ बनाने का काम सौपा गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code