1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. तेजस्वी को ओवरटेक करेंगे तेज प्रताप? लालू यादव के बड़े बेटे ने बता दी भविष्य की योजना
तेजस्वी को ओवरटेक करेंगे तेज प्रताप? लालू यादव के बड़े बेटे ने बता दी भविष्य की योजना

तेजस्वी को ओवरटेक करेंगे तेज प्रताप? लालू यादव के बड़े बेटे ने बता दी भविष्य की योजना

0
Social Share

पटना, 5 मार्च। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने जुदा अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो सुर्खियों में बने रहने के लिए वह लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं। कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव के सपने में दिवंगत मुलायम सिंह यादव आए थे। सपने में ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक के साथ साइकिल भी चलाई थी।

बस फिर क्या था, तेज प्रताप साइकिल से दफ्तर पहुंच गए। साइकिल चलाने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इन सब के बीच तेज प्रताप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में तो तेज प्रताप यादव सइकिल ही चला रहे हैं। वीडियो के माध्यम से ही उन्होंने भविष्य की योजना भी बता दी है।

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने साइकिल चलाते हुए रील्स बनवाए हैं। रील्स में जो गाना बज रहा है, उससे साफ है कि तेज प्रताप यादव आने वाले समय में वह बिहार के सीएम बनेंगे और इसके बाद देश के पीएम बनेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि तेजस्वी यादव को ओवरटेक कर सबसे पहले सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। उसके बाद चाचा नीतीश को पटखनी देकर दिल्ली की सियासात करेंगे और पीएम बनेंगे!

ट्विटर पर शेयर किया है वीडियो

तेज प्रताप ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता। आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। तेज प्रताप यादव के पोस्ट से साफ है कि वे अपने फ्यूचर की तैयारी में लग गए हैं।

ना जीएम ना डीएम… सीएम के बाद सीधा पीएम बनेंगे तेज प्रताप!

तेज प्रताप यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया, उसमें वे साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा ह। गाने के बोल में सीएम और पीएम बनने की बात कही जा रही है। “अरे हमरा जनाता बबुआ जीएम होईहें…अरे ना ना इतS डीएम होईहें हो…ए ललना हिंद के सितारा इ तS सीएम होईहें हो…ओहसे ऊपर पीएम होईहें हो…’ अंत में कहा जाता है कि यह बच्चा जीएम होगा, तब ही दूसरे ने कहा कि डीएम होगा तो तीसरे ने कहा न जीएम होगा न डीएम होगा, इस बार चुनाव में सीधे सीएम होगा। इसके बाद कहा जाता है कि सीएम क्या एक दिन देश का पीएम होगा।”

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code