
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : टीम इंडिया एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी
नई दिल्ली, 10 फरवरी। इंग्लैंड के खिलाफ एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णयक बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया अब 12 फरवरी को अहमदाबाद में औपचारिकता पूरी करने उतरेगी।
इस द्विपक्षीय सीरीज के बाद रोहित शर्मा एंड कम्पनी दुबई जाएगी, जहां उसे ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में चुनौती पेश करनी है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टीम एक भी प्रैक्टिस मैच खेले बिना सीधे टूर्नामेंट के मैच खेलेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है जबकि भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होगा। भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंचेगी और पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली प्रतियोगिता के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सभी टीमों को दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, लेकिन भारतीय टीम एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी। दरअसल, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने के कारण टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है।
चूंकि बांग्लादेश को छोड़कर बाकी छह टीमें टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान में मौजूद रहेंगी, लिहाजा भारतीय टीम का दुबई में प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकेगा। इसकी वजह यह भी है कि भारत का बांग्लादेश के साथ प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकता था। यानी अब रोहित ब्रिगेड 20 फरवरी को सीधे मैदान में उतरेगी।