एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस तथा रक्षा प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया’ बेंगलुरु में शुरू, 90 से अधिक देश ले रहे भाग
बेंगलुरु, 10 फरवरी। रक्षा मंत्री ने सोमवार को बेंगलुरु स्थित येलहांका वायुसेना अड्डे में ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया। इसे एशिया की सबसे बड़ी ‘एयरोस्पेस’ और रक्षा प्रदर्शनी माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि ‘रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ के विषय के साथ, पांच दिवसीय इस भव्य आयोजन में भारत की […]