1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. स्विस टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने लिया संन्यास, अगले हफ्ते लेवर कप में खेलेंगे अंतिम एटीपी स्पर्धा
स्विस टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने लिया संन्यास, अगले हफ्ते लेवर कप में खेलेंगे अंतिम एटीपी स्पर्धा

स्विस टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने लिया संन्यास, अगले हफ्ते लेवर कप में खेलेंगे अंतिम एटीपी स्पर्धा

0
Social Share

नई दिल्ली, 15 सितम्बर। 21वीं सदी के महानतम टेनिस सितारों में शुमार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने गुरुवार को एटीपी टूर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अगले सप्ताह लंदन में प्रस्तावित लेवर कप के रूप में वह एटीपी टूर की अपनी अंतिम स्पर्धा में खेलेंगे।

‘मैं अपने शरीर की क्षमताओं और सीमाओं को भली भांति जानता हूं

24 वर्षों के प्रभावशाली करिअर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों सहित टूर स्तर की 103 उपाधियां जीत चुके फेडरर ने अपने ट्विटर हैंडल पर संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने प्रशंसकों और प्रतिस्पर्धियों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं, पिछले तीन वर्षों के दौरान मैंने चोटों और सर्जरी के रूप में लगातार चुनौतियों का सामना किया है। मैंने पूर्ण प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की है, लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमताओं और सीमाओं को भली भांति जानता हूं और हाल ही में मुझे स्पष्ट रूप से इसका संदेश भी मिल गया है। मैं 41 वर्ष का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1,500 से अधिक मैच खेले हैं।’

24 वर्षों में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब और 1,500 से ज्यादा मैच

फेडरर ने कहा, ‘जितना मैंने सपना देखा होगा, टेनिस ने मेरे साथ उससे कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह समझ लेना चाहिए कि मेरे प्रतिस्पर्धी करिअर को समाप्त करने का समय कब है। लंदन में अगले हफ्ते लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा। मैं भविष्य में निश्चित रूप से और टेनिस खेलूंगा, लेकिन ग्रैंड स्लैम या टूर पर नहीं।’ फेडरर ने अपपी पत्नी मिर्का को भी धन्यवाद दिया, जो हर मिनट उनके साथ खड़ी रहीं।

फेडरर के कुछ यादगार लम्हें देखने के लिए यहां क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि फेडरर ने वर्ष 2003 में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। वह बाएं घुटने के ऑपरेशन के कारण पिछले वर्ष जुलाई में विंबलडन के बाद से किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उनके घुटने की तीन बार सर्जरी हो चुकी है।

लगातार 237 हफ्तों तक विश्व नंबर एक रैंकिंग पर रहने का रिकॉर्ड

बासेलवासी फेडरर 310 सप्ताह पेपरस्टोन एटीपी रैंकिंग में विश्व नंबर एक पोजीशन पर रहे हैं। 1973 से अब तक इस मामले में उनसे आगे सिर्फ नोवाक जोकोविच ही हैं। हालांकि, दो फरवरी, 2004 से 18 अगस्त, 2008 तक लगातार 237 हफ्तों तक शीर्ष स्थान पर रहने का फेडरर का रिकॉर्ड अब भी कायम है।

103 खिताब सहित 1,251 टूर लेवल मैच जीते

फेडरर ने अपने शानदार करिअर के दौरान 1,251 टूर-लेवल मैच जीते। इनमें 103 खिताब शामिल हैं। उनके आगे सिर्फ जिमी कॉनर्स हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड 1,274 मैच जीते और 109 टूर-लेवल ट्राफियों का रिकॉर्ड भी कॉनर्स के ही नाम है। फेडरर के 20 मेजर खिताबों में छह ऑस्ट्रेलियाई ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विंबलडन और पांच अमेरिकी ओपन शामिल हैं।

रिकॉर्ड 40 एटीपी टूर पुरस्कारों के विजेता

इसके अलावा फेडरर ने निट्टो एटीपी फाइनल्स में भी 18 बार खेलने की अर्हता पाई। उनमें रिकॉर्ड छह खिताब व 59 मैच जीते। उन्होंने एटीपी मास्टर्स 1000 स्पर्धाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 28 खिताब जीते। इसके साथ ही फेडरर रिकॉर्ड 40 एटीपी टूर पुरस्कारों के विजेता हैं।

लेवर कप में टीम यूरोप के लिए खेलेंगे बिग-4

दिलचस्प यह है कि लंदन के ‘द ओ टू एरेना’ में 23 से 25 सितम्बर तक आयोजित लेवर कप के पांचवें संस्करण में टीमयूरोप के लिए बिग-4 खेलेंगे। यानी उस टीम में मौजूदा विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर और एंडी मरे शामिल हैं। इन चारों को मौजूदा समय का बिग-4 भी कहा जाता है। ये चारों खिलाड़ी 21वीं सदी में अब तक टेनिस में हावी रहे हैं। इन चारों ने मिलकर पिछले 76 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में से 66 जीते हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code