1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. थॉमस कप : गत चैम्पियन भारत की चुनौती समाप्त, क्वार्टरफाइनल में चीन ने दी शिकस्त
थॉमस कप : गत चैम्पियन भारत की चुनौती समाप्त, क्वार्टरफाइनल में चीन ने दी शिकस्त

थॉमस कप : गत चैम्पियन भारत की चुनौती समाप्त, क्वार्टरफाइनल में चीन ने दी शिकस्त

0
Social Share

चेंगदू (चीन), 2 मई। गत चैम्पियन भारत की गुरुवार को यहां थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से चुनौती समाप्त हो गई, जब क्वार्टर फाइनल में उसे चीन के हाथों 1-3 से पराजय झेलनी पड़ी। दूसरी तरफ उबेर कप में भारतीय महिलाएं भी क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकीं। महिला टीम को जापान ने 3-0 से शिकस्त दी।

उबेर कप में भारतीय महिलाओं का अभियान भी थमा

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुषों ने ग्रुप सी में गत उपजेता इंडोनेशिया के पीछे दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई थी, जहां आज ग्रुप ए के विजेता चीन से उनकी मुलाकात हुई। लेकिन हाइ-टेक जोन स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक भारत के लिए सिर्फ लक्ष्य सेन एक रबर जीत सके।

प्रणय के अलावा सात्विक-चिराग की जोड़ी भी हारी

इंडोनेशिया के खिलाफ ग्रुप चरण के अंतिम मैच में भारत के लिए इकलौता रबर जीतने वाले विश्व नंबर नौ एचएस प्रणय ने चीन के खिलाफ पहले एकल रबर में पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन शी यू की ने शानदार वापसी की और 66 मिनट की कश्मकश 15-21, 21-11, 21-14 से जीतकर चीन को शुरुआती बढ़त दिला दी।

BWF विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम जोड़ी भी पहले युगल रबर में एक गेम लेने के सिवाय कुछ खास नहीं कर सकी और लियांक वेई केंग व वांग चांग ने 51 मिनट में 21-15, 11-21, 21-12 की जीत से चीन को 2-0 से आगे कर दिया।

लक्ष्य सेन भारत को एकमात्र जीत दिला सके

हालांकि विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दूसरे एकल में पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की और ली शी फेंग के खिलाफ 70 मिनट तक खिंचा संघर्ष 13-21, 21-8, 21-14 से जीतकर भारत की उम्मीदें जीवंत कीं (1-2)। फिलहाल दूसरे युगल रबर में हे जी टिंग व रेन झियांग यू ने ध्रुव कपिला व साई के. प्रतीक को सिर्फ 34 मिनट में 21-10, 21-10 से हराकर चीन को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

जापान को हरा मलेशियाई पुरुष भी सेमीफाइनल में

चीन के अलावा मलेशियाई पुरुषों ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दिन के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मलेशिया ने जापान को 3-1 से हराया। शुक्रवार अन्य दो क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की मुलाकात कोरिया से होगी जबकि डेनमार्क के सामने चीन ताइपे होगा।

उबेर कप में भारतीय महिलाएं जापान के खिलाफ 0-3 से पिटीं

उधर उबेर कप में पीवी सिंधु के बिना उतरी युवा व अनुभवहीन भारतीय महिला टीम जापान से एक भी रबर नहीं छीन सकी। तीन बार (1957, 2014 और 2016) की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में कनाडा व सिंगापुर को हराकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन आखिरी लीग मैच में चीन के हाथों 0-5 से हार के बाद ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए उसने अंतिम आठ में जगह बनाई थी।

पहले एकल रबर में दुनिया की 53वें नंबर की यवा खिलाड़ी अष्मिता चालिहा ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 67 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी ने उन्हें 21-10, 20-22, 21-15 से दिया। वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन प्रिया कोंजेंगबाम व श्रुति मिश्रा को दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा ने 33 मिनट में 21-8, 21-9 से हरा दिया दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने जबकि ईशारानी बरूआ को 39 मिनट में 21-15, 21-12 से शिकस्त दी और जापान को 3-0 की बढ़त दिलाने के साथ भारत की चुनौती खत्म कर दी।

जापान के साथ चीनी महिलाएं भी सेमीफाइनल में

जापानी महिलाओं के साथ चीन ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क को 3-0 से शिकस्त दी। शुक्रवार को अन्य दो क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की थाईलैंड और चीन ताइपे की कोरिया से टक्कर होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code