1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने की पंड्या की तारीफ, बोले – ‘हार्दिक जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं’
मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने की पंड्या की तारीफ, बोले – ‘हार्दिक जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं’

मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने की पंड्या की तारीफ, बोले – ‘हार्दिक जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं’

0
Social Share

मुंबई, 2 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने भारत की टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या के चयन का बचाव करते हुए कहा कि टीम को संतुलन देने के अलावा फिट रहने पर वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक को टी20 विश्व कप टीम का उप कप्तान बनाये जाने से क्रिकेट जगत को हैरानी हुई है। उन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के लिए एकमात्र मैच अक्टूबर, 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

अगरकर ने गुरुवार को यहां कप्तान रोहित शर्मा के साथ बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उप कप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई। उसने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए सारे मैच खेले हैं। हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है। वह फिट है तो वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है।’

चीफ सेलेक्टर ने कहा, ‘वह (पंड्या) चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहा है। हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है। गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकता है।’ गौरतलब है कि हार्दिक आईपीएल से पहले टखने की चोट से उबरे हैं और रोहित की जगह उन्हें मुंबई का कप्तान बनाने से प्रशंसकों में काफी रोष है।

मध्यक्रम बल्लेबाज की जरूरत थी, इसलिए राहुल पर संजू को वरीयता दी

केएल राहुल को बाहर रखने के बारे में अगरकर ने कहा कि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और यही वजह है कि संजू सैमसन को चुना गया। उन्होंने कहा, ‘केएल शानदार खिलाड़ी है और हम सभी जानते हैं। हमें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और वह शीर्षक्रम का बल्लेबाज है। संजू में यह क्षमता है। ऋषभ भी पांचवें नंबर पर उतरता है तो यही हमारी सोच थी।’

टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप में 4 स्पिनरों के चयन को लेकर स्पष्ट था – रोहित

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप में चार स्पिनरों के चयन को लेकर स्पष्ट था और अंतिम 15 खिलाड़ी चुनने में आईपीएल (IPL 2024) की बहुत भूमिका नहीं थी। उल्लेखनीय है कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए चार स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल कलाई के स्पिनर हैं जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा स्पिन हरफनमौला हैं।

रोहित ने कहा, ‘मैं इस बारे में तफ्सील से बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं चार स्पिनर चाहता था। हमने वहां काफी क्रिकेट खेली है। मैच सुबह दस बजे से शुरू होते हैं और इसमें काफी तकनीकी पहलू है। चार स्पिनरों को चुनने का कारण मैं अभी नहीं बताऊंगा। मैं चार स्पिनर चाहता था, जिनमें से दो हरफनमौला हैं और इससे टीम को संतुलन मिलता है। विरोधी टीम को देखकर हम टीम संयोजन चुनेंगे।’

रिंकू सिंह पर इसलिए शिवम दुबे को तरजीह दी

टीम में शिवम दुबे को रिंकू सिंह पर तरजीह देने पर भी काफी सवाल उठे हैं। रोहित ने कहा, ‘हमें यह समझना होगा कि पिचें और विरोधी टीम संयोजन कैसा होगा। हमें बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है। शीर्षक्रम ठीक खेल रहा है। दूसरे विकल्प भी हैं। हमने उसे (दुबे को) आईपीएल और उससे पहले कुछ मैचों में उसके प्रदर्शन के आधार पर चुना। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अंतिम एकादश कैसी होगी।’

हमें आईपीएल से पहले ही अपनी 70 से 80 फीसदी टीम पता थी

भारतीय कप्तान ने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत टीम आईपीएल से पहले ही सोच ली गई थी। उन्होंने कहा, ‘आप अंतिम एकादश को ध्यान में रखकर उसके हिसाब से सोचते हैं। अंतिम 15 के बारे में बात आईपीएल से काफी पहले ही शुरू हो गई थी। कुछ स्थानों को लेकर हमने आईपीएल में विचार किया। आईपीएल में प्रदर्शन हर दिन बदलता है। कोई भी आकर शतक बना सकता है या पांच विकेट ले सकता है। हमें आईपीएल से पहले ही अपनी 70 से 80 फीसदी टीम पता थी।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code