
स्वाति मालीवाल का प्रहार – ‘AAP केजरीवाल की जागीर नहीं, मैंने भी 12 वर्ष पार्टी को दिए…’
नई दिल्ली, 9 फरवरी। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर प्रहार जारी रखा। इस क्रम में उन्होंने यहां तक कह डाला कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल की जागीर नहीं है वरन उन्होंने (स्वाति) ने भी पार्टी के लिए 12 वर्ष खपाए हैं।
एक महिला के खिलाफ हिंसा करने के लिए भगवान ने उन्हें दंडित किया
यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार से खुश हैं? स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मैं भावुक हूं क्योंकि उन्होंने मुझे झूठा कहा। उन्होंने मुझ पर हमला करने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। एक महिला के खिलाफ हिंसा करने के लिए भगवान ने उन्हें दंडित किया है।’ आम आदमी पार्टी से इस्तीफा नहीं देने की वजह पूछे जाने पर स्वाति ने कहा, ‘मैंने AAP को 12 वर्ष दिए हैं, पार्टी अरविंद केजरीवाल की जागीर नहीं है।’
भाजपा CAG रिपोर्ट दिल्ली असेंबली में पेश करे
मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जन लोकपाल की बात करते थे, लेकिन 2016 से दिल्ली विधानसभा में सीएजी (CAG) रिपोर्ट पेश नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘मैं नई सरकार से अपील करती हूं कि सीएजी रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाए।’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है। वहीं कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुल सका।
निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी पर भी साधा निशाना
स्वाति मालीवाल ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी पर भी निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आतिशी का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘यह कैसी बेशर्मी है? पार्टी हार गई, सारे बड़े नेता हार गए और आतिशी मार्लेना इस तरह जश्न मना रही हैं?’
ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ?? pic.twitter.com/zbRvooE6FY
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
वीडियो में आतिशी, जिन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों के अंतर से हराकर कालकाजी विधानसभा सीट जीती, अपने समर्थकों के साथ डांस करती दिख रही हैं। आतिशी AAP के कुछ चुनिंदा मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं में से हैं, जिन्होंने चुनाव जीता क्योंकि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती व राखी बिड़ला सहित पार्टी के अधिकतर बड़े दिग्गज चुनाव हार गए।
दिल्ली में AAP हार गई, आतिशी जश्न मना रहीं
स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘आतिशी को खुद पर शर्म आनी चाहिए। दिल्ली में AAP सत्ता से बाहर हो गई। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित शीर्ष नेतृत्व चुनाव हार गया। आतिशी किस बात का जश्न मना रही थीं – AAP की हार का? क्या वह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार का जश्न मना रही थीं।’
दिल्ली में AAP के खिलाफ प्रचार करने के मुद्दे पर मालीवाल ने कहा, ‘लोग गुस्से में थे। दिल्ली कूड़ेदान में तब्दील हो गई है। मैंने किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया। अरविंद केजरीवाल और आतिशी एसी कमरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। मैं जमीन पर काम करती हूं।’