
दुबई, 25 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज 2024 की पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर घोषित कर दी। रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान चुना गया है। वहीं टीम में सबसे ज्यादा चार भारतीयों को जगह मिली है। रोहित के अलावा धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पेसर अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि रोहित की अगुआई में भारत ने पिछले वर्ष कैरेबियाई धरती पर टी20 विश्व कप 2024 जीता था।
India's Rohit Sharma captains the ICC Men's T20I Team of the Year 2024 🌟
Details ➡️ https://t.co/lK0sdx4Zhc pic.twitter.com/1oecBTeGQG
— ICC (@ICC) January 25, 2025
कुल मिलाकर देखें तो वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में भारत का दबदबा रहा। टीम में बाबर आजम एकमात्र पाकिस्तानी हैं। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज का भी एक-एक खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को इस टीम का विकेटकीपर चुना गया।
Congratulations to the elite players selected for the ICC Men’s T20I Team of the Year 2024 🙌 pic.twitter.com/VaPaV6m1bT
— ICC (@ICC) January 25, 2025
रोहित शर्मा ने 2024 में बनाए 378 रन
गौर करने वाली बात यह है रोहित न सिर्फ पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान हैं बल्कि ओपनर भी हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 11 टी20 मैचों में 42.00 के औसत और 160.16 के स्ट्राइक रेट से एक शतक सहित 378 रन बनाए थे। रोहित की कप्तानी में भारत ने 11 वर्षों से चला आ रहा आईसीसी खिताब का सूखा समाप्त किया। हालांकि टी20 विश्व कप में भारत के दूसरी बार चैम्पियन बनने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल रोहित अभी भारत की टेस्ट और वनडे टीमों के कप्तान हैं।
बुमराह ने टी20 विश्व कप के 8 मैचों में लिए थे 15 विकेट
वहीं, बुमराह ने 2024 में आठ टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8.26 के औसत से 15 विकेट लिए। बुमराह ने ये सभी मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेले और भारत को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर थे।
अर्शदीप सिंह ने पिछले वर्ष चटकाए थे 36 विकेट
हार्दिक ने पिछले वर्ष 17 टी20 मैचों में 352 रन बनाए और 16 विकेट भी हासिल किए। पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 16 रन डिफेंड किए थे। अर्शदीप 2024 में सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 मैचों में 13.50 के औसत से 36 विकेट लिए। वह टी20 वर्ल्ड कप में (8 मैचों में 17 विकेट) संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज थे।
2024 की आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर : रोहित शर्मा (कप्तान, भारत), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), फिल साल्ट (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर, वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), हार्दिक पंड्या (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), जसप्रीत बुमराह (भारत) व अर्शदीप सिंह (भारत)।