
नई दिल्ली, 6 जून। श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवाएं शनिवार, सात जून से शुरू हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिन में कटरा में आयोजित एक समारोह के दौरान हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। इसके तुरंत बाद दो जोड़ी ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई।
ये ट्रेन सेवाएं सप्ताह में छह दिन चलेंगी
उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि ये ट्रेन सेवाएं सप्ताह में छह दिन चलेंगी। इससे कश्मीर घाटी और प्रमुख तीर्थ स्थल के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन से यात्रा का समय मात्र तीन घंटे रह जाएगा।
भारत के सामर्थ्य की नई पहचान – कश्मीर भरेगा अब विकास की नई उड़ान।#RailInfra4JammuandKashmir #ChenabBridge #Train2Kashmir @RailMinIndia pic.twitter.com/leR5YzKbQu
— Northern Railway (@RailwayNorthern) June 6, 2025
यात्रा का समय घट कर रह जाएगा मात्र तीन घंटे
फिलहाल सड़क मार्ग से कम से कम छह से सात घंटे लगते हैं। वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से इस क्षेत्र में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दियों में निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन ट्रेन सेवाओं से यात्रियों को श्रीनगर और कटरा के बीच यात्रा करने में आसानी होगी। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
ट्रेन सेवाओं का विवरण
- ट्रेन नंबर : 26404/26403 (श्रीनगर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – श्रीनगर), प्रस्थान तिथि : 7 जून, 2025, सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर)।
- ट्रेन नंबर 26404 : श्रीनगर से 08 बजे प्रस्थान। बानिहाल से 09:02 बजे प्रस्थान। कटरा में 10:58 बजे आगमन।
- ट्रेन नंबर 26403 : कटरा से 14:55 बजे प्रस्थान, बानिहाल से 16:40 बजे प्रस्थान। श्रीनगर में 17:53 बजे आगमन।
- ट्रेन नंबर 26401/26402 (कटरा-श्रीनगर-कटरा), प्रस्थान तिथि : 7 जून, 2025, सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर)।
- ट्रेन नंबर 26401 : कटरा से 08:10 बजे प्रस्थान। बानिहाल से 09:58 बजे प्रस्थान। श्रीनगर में 11:08 बजे आगमन।
- ट्रेन नंबर 26402 : श्रीनगर से 14 बजे प्रस्थान। बानिहाल से 15:10 बजे प्रस्थान। कटरा में 16:58 बजे आगमन।
विशेषताएं
- ट्रेन में 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति सीमा वाले पूर्णतया वातानुकूलित कोच।
- स्वचालित प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और सीसीटीवी आदि की सुविधा।
- सुरक्षा के लिए कई उपाय किए गए हैं, जैसे कि फायर अलार्म सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे।
- आधुनिक सुविधाएं जैसे कि वाई-फाई, एलईडी लाइट्स और आरामदायक सीटें।