
बांग्लादेश में अगले वर्ष अप्रैल में होंगे आम चुनाव, विपक्षी दलों के दबाव में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने की घोषणा
ढाका, 6 जून। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस ने देश में अप्रैल, 2026 की शुरुआत में आम चुनाव कराने की बात कही है। उन्होंने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण संबोधन में उक्त घोषणा की।
विपक्षी दलों ने इस वर्षांत तक चुनाव कराने का दबाव बना रखा है
यूनुस की यह घोषणा विपक्षी दलों द्वारा इस वर्षांत तक चुनाव कराने की मांग के दबाव के बीच आई है। यह कार्यक्रम लंबे समय से राजनीतिक गुटों और कार्यवाहक सरकार के बीच एक विवादास्पद मुद्दा रहा है, जिसने पहले दिसम्बर और जून के बीच चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था।
यह निर्णय पिछले वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाए जाने के बाद लिया गया है, जिन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी कोटा पर हिंसक विरोध के बाद पद से हटा दिया गया था। अशांति के बाद हसीना भारत भाग गईं, जहां वे वर्तमान में निर्वासन में हैं।
मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्रीय चुनावों की घोषणा करते हुए कहा, ‘स्वतंत्रता के बाद से जब भी बांग्लादेश ने गहरे संकट का सामना किया है, तो मूल कारण त्रुटिपूर्ण चुनाव रहा है। ऐसी चुनावी प्रणाली सत्ता को मजबूत करने का एक साधन बन गई थी।’