एम्स गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मु -चिकित्सा केवल प्रोफेशन नहीं, मानवता की सेवा है
गोरखपुर, 30 जून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समरोह में मेधावी छात्रों को पदक और मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि चिकित्सा एक प्रोफेशन नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है। चिकित्सकों की तैनाती गांवों में भी होनी चाहिए, ताकि सभी को बेहतर इलाज मिल सके। चिकित्सकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। चिकित्सक कभी रिटायर नहीं होते, सेवा करते रहते हैं।
मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने में एम्स जैसे संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान
राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा, ‘मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने में एम्स जैसे संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान है। अन्य देशों से यहां कम खर्च लगता है, इसलिए बाहर से भी लोग आते हैं। हमारे यहां डॉक्टर को भगवान मानते हैं। संवेदनशील चिकित्सक न केवल इलाज से बल्कि अपने व्यवहार से भी मरीज को ठीक होने में मदद करता है।’ उन्होंने चिकित्सक के सामाजिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित किया।
LIVE: President Droupadi Murmu addresses the First Convocation Ceremony of AlIMS Gorakhpur, Uttar Pradesh https://t.co/0rvD7Fh5va
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 30, 2025
भारत में इलाज का खर्च अन्य कई देशों की तुलना में बहुत ही कम
उन्होंने आगे कहा कि भारत की स्वास्थ्य सेवाएं अब तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। टेली-मेडिसिन, एआई, वियरेबल टेक जैसी उन्नत विधियां मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बना रही हैं। भारत में इलाज का खर्च अन्य कई देशों की तुलना में बहुत ही कम है, जिसके कारण विदेशों से भी लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। यह भारत के गौरव की गाथा है।
एम्स में हर मरीज को दिखई देती है उम्मीद की नई किरण
राष्ट्रपति ने कहा कि एम्स संस्थान भारत की चिकित्सा क्षमता के प्रतीक हैं। यहां हर मरीज को उम्मीद की नई किरण दिखाई देती है। इस संस्थान ने देश में चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और उपचार के क्षेत्र में उच्चतम मानक स्थापित किए हैं। एम्स गोरखपुर ने बहुत कम समय में शिक्षा, अनुसंधान और चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
President Droupadi Murmu graced the first convocation ceremony of AIIMS Gorakhpur. Emphasizing the important role of doctors in nation-building, she said that they not only treat ailments but also lay the foundation for a healthy society. She urged the young doctors to serve… pic.twitter.com/9zaYX2p6VR
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 30, 2025
गोरखपुर एम्स की उपलब्धियों की सराहना की
गोरखपुर एम्स की उपलब्धियों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि यह संस्थान गुणवत्ता, सेवा और नवाचार की परंपरा को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है और क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बना रहा है। यह संस्थान देश की स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बना रहा है, और एम्स गोरखपुर इस गौरवपूर्ण परंपरा को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा है।
